T20 लीग में सामने आया फिक्सिंग का मामला, इस बड़ी टीम को किया गया टूर्नामेंट से बाहर

Neeraj
LPL 2024 का आयोजन 1 जुलाई से होगा (Photo: SLC)
LPL 2024 का आयोजन 1 जुलाई से होगा (Photo: SLC)

Dambulla Thunders Termination LPL: लंका प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन का आयोजन 1 से 21 जुलाई को बीच होना है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले इस लीग पर स्पॉट फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार, 22 मई को दांबुला थंडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक इंपीरियल स्पोर्ट्स ग्रुप के सीईओ तमीम रहमान को मैच फिक्सिंग में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया। खेल मंत्रालय में खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष जांच यूनिट के एक अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। इस वजह से LPL ने दांबुला थंडर्स को तत्काल प्रभाव से लीग से बाहर करने की घोषणा की है।

हालाँकि, रहमान के खिलाफ अब क्या एक्शन लिया जायेगा इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लंका प्रीमियर लीग की अखंडता और सुचारू संचालन अत्यंत महत्वपूर्ण है। टीम को लीग से बाहर करने का उद्देश्य LPL के मूल्यों और प्रतिष्ठा को बनाए रखना है। साथ में यह सुनिश्चित करना है कि सभी प्रतिभागी आचरण और खेल भावना के उच्चतम मानकों का पालन करें।

LPL के राइट होल्डर और IPG समूह के अध्यक्ष अनिल मोहन ने संदर्भ में कहा, 'हम पारदर्शिता और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस बदलाव के दौरान अपनी सभी टीमों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों का समर्थन करना जारी रखेंगे।'

तमीम रहमान इसी साल बने थे दांबुला थंडर्स के मालिक

गौरतलब हो कि तमीम रहमान LPL 2024 की नीलामी के ठीक एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया और उन्हें आगे की जाँच के लिए 31 मई तक हिरासत में रखा जायेगा। रहमान ने इस साल अप्रैल में दांबुला थंडर्स को खरीदा था। रहमान मैच फिक्सिंग के साथ-साथ सट्टेबाजी से संबंधित आरोपों की जांच के दायरे में हैं। अगर सभी आरोप उनके खिलाफ सिद्ध होते है तो रहमान को 10 साल तक की जेल के अलावा भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा।

2019 में श्रीलंका दक्षिण एशिया का पहला देश बन गया, जिसने खेलों में मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार को अपराध घोषित किया। हाल के दिनों में श्रीलंकाई अधिकारियों ने क्रिकेट से जुड़े भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। श्रीलंका की एक अदालत ने भारतीय नागरिकों योनी पटेल और पी आकाश को अपने पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश दिया, दोनों गैर मान्यता प्राप्त लीजेंड क्रिकेट लीग में एक टीम के मालिक हैं। आरोप है कि 8 मार्च के बीच खेले गए लीग मैच में फिक्सिंग की थी। दोनों फिलहाल जमानत पर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now