IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता, मिला नया रोल

Photo Courtesy: IPL/BCCI
Photo Courtesy: IPL/BCCI

आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने गुरुवार 17 अगस्त को पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) को अपना रणनीतिक सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मेंटोरशिप में चलने वाले इस फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि, बीसीसीआई चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायक होंगे। एलएसजी ने कहा,

"एमएसके प्रसाद प्रतिभा खोज और प्रतिभा विकास के प्रमुख के रूप में फ्रेंचाइजी की मदद करेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की यह नई नियुक्ति एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को अपने मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने के बाद हुई है। एंडी फ्लावर अब आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो गए हैं।"

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े एमएसके प्रसाद

एमएसके प्रसाद ने भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में कार्य किया है। उनके कार्यकाल में ही भारत ने 2018-19 और 2020-21 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की थी। उस वक्त जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे, और अब ये दोनों आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम करते हुए नजर आएंगे। एलएसजी ने प्रसाद के बारे में कहा कि,

"प्रसाद अपने साथ ढेर सारा अनुभव और क्रिकेट संचालन में एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं। इसके अलावा उनमें एक जुनून भी है, जिसने उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियों के लिए प्रेरित किया है। उनकी यात्रा भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने से लेकर क्रिकेट संघों को चलाने तक चलती आ रही है। लिहाजा, उनके पास बेहतरीन अनुभव है, जो हमारे संगठन काफी मूल्यवान होने वाला है।"

आपको बता दें कि एमएसके प्रसाद ने आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट संचालन के निदेशक के रूप में भी काम किया है, जहां उन्होंने आंध्र क्षेत्र के 13 जिलों में अत्याधुनिक कोचिंग सुविधाओं की स्थापना की थी। एमएसके प्रसाद ने 1999 और 2001 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले। उन्होंने कुल 96 फर्स्ट क्लास मैच खेलें थे, जिसमें उन्होंने 4000 से अधिक रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications