Asia Cup 2023 : भारतीय टीम में केएल राहुल की वापसी को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की आई प्रतिक्रिया, शेयर किया खास वीडियो 

केएल राहुल इस इंजरी के चलते कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज में नहीं खेल पाए
केएल राहुल इंजरी के चलते कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज में नहीं खेल पाए (Snapshots : LSG Twitter)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट के शुरू होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बीच सोमवार (21 अगस्त) को बीसीसीआई (BCCI) ने इस इवेंट के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्क्वाड की घोषणा की है। 17 सदस्यीय इस टीम में केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल है। रिकवरी के बाद टीम में वापस लौटने से उनकी आईपीएल (IPL 2023) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) खुश होने के साथ भावुक नजर आई। इसे ही दर्शाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया।

Ad

बता दें कि दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज राहुल आईपीएल में LSG की कमान संभालते हैं। 16वें सीजन में रॉयल बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम के नौवें मुकाबले में राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अपनी जांघ की इंजरी के चलते टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर लंदन सर्जरी के लिए जाना पड़ा था। सर्जरी के बाद से राहुल नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे।

अपनी फिटनेस हासिल करने के बाद उन्होंने कुछ अभ्यास मुकाबलों में भी हिस्सा लिया था और बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करते दिखे थे। एशिया कप के लिए स्क्वाड का ऐलान होने के पहले से ही चर्चा चल रही थी कि वह इस टूर्नामेंट के जरिये फिर से टीम में वापसी करेंगे।

वहीं, राहुल के मैदान पर फिर से वापसी करने को लेकर लखनऊ की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार मीम शेयर किया है। इस मीम में उन्होंने फेमस फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' का एक सीन दिखाया है जिसमें सभी कलाकारों की आँखों से खुशी के आँसू छलक रहे हैं।

केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी लम्बे समय बाद इंजरी से रिकवर होने के बाद एशिया कप के स्क्वाड में अपनी जगह बनाई है। अय्यर अपनी बैक इंजरी के बाद का रिहैब पूरा करके अब पूरी तरफ से फिट हैं और अब मेगा इवेंट में एक्शन में दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications