CSK के प्रमुख स्पिनर की आई बड़ी प्रतिक्रिया, एमएस धोनी का जिक्र करते हुए खुद को बताया भाग्यशाली 

Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com
Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने खुलासा किया है कि आईपीएल (IPL 2023) के फाइनल के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मुस्कराते हुए उनसे कहा था कि अगली बार उन्हें कोई गेंदबाजी का अभ्यास नहीं मिलेगा।

तीक्षणा 2023 की आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स उस टीम में शामिल थे जिसने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में भाग लिया था जहां इस स्पिन गेंदबाज ने 11 विकेट अपने नाम किए थे।

अगली बार सिर्फ बल्लेबाजी और फील्डिंग की प्रैक्टिस करना है- महीश तीक्षणा

रेवस्पोर्टज के शो "बैकस्टेज विद बोरिया" में एक साक्षात्कार के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटर ने IPL 2023 के बाद घर जाते समय धोनी के साथ अपनी रोचक बातचीत के बारे में खुलकर बात की और कहा कि फाइनल के बाद जब मैं घर जाने वाला था तो, मैं उनसे मिला और उन्होंने मुझसे कहा,

क्योंकि तुमने फील्डिंग अच्छी नहीं की तो, तुम्हारे लिए अगली बार गेंदबाजी प्रैक्टिस नहीं होगी सिर्फ़ बल्लेबाजी प्रैक्टिस और फील्डिंग प्रैक्टिस होगी।

जब उनसे पूछा गया कि उनकी राय में धोनी क्रिकेटर और कप्तान के रूप में इतने विशेष क्यों हैं, तो तीक्षणा ने कहा कि उनकी ईमानदारी और सादगी किसी भी विशेषता की तरह आकर्षणकारी है। तीक्षणा ने कहा,

वह एक साधारण आदमी हैं। वह सभी चीजों को सरल तरीके से चाहते हैं। उन्हें हर क्षण का आनंद लेना है। अगर हम जब मैदान में भी जाते हैं तो वह एक शांत इंसान की तरह सिर्फ मौके का आनंद लेना चाहते हैं। आप चाहें तो उनसे घंटों तक बात कर सकते हैं। आप उनसे चैट कर सकते हैं, आप उनके साथ खा सकते हैं। वह एक बहुत ही ईमानदार आदमी भी हैं। अगर उन्हें कुछ आपके सामने कहना हो, तो वह आपको बिल्कुल स्पष्ट तरीके से कहेंगे। वह बहुत ही विनम्र आदमी हैं और मैं उनके साथ खेलकर और ड्रेसिंग रूम साझा करने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूँ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now