रवि शास्त्री का मार्क वॉ को करारा जवाब, उस्मान ख्वाजा के विकेट पर हुई बहस

Photo Courtesy : Twitter Snapshots
Photo Courtesy : Twitter Snapshots

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच हुए पहले टेस्ट के पहले दिन मैदान पर बेहतरीन खेल देखने को मिला, तो मैदान के बाहर कमेंट्री बॉक्स में भी पूर्व खिलाड़ियों के बीच खेल को लेकर काफी बहस देखने को मिली। टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) को एलबीडबल्यू आउट कर दिया, जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व दिग्गज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने सवाल खड़े किये लेकिन उनके साथी कमेंटेटर और भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स पर हुई तीखी बहस में सबसे पहले मार्क वॉ ने कहा कि, 'मुझे लगा कि यह गेंद शायद लेग-स्टंप को नीचे जाकर लगती है या लेग-स्टंप को छू कर निकल जाती। भारतीय खिलाड़ी भी ऐसा ही सोच रहे थे। उन्होंने डीआरएस लेने के लिए अंतिम सेकंड तक का समय लिया। मुझे लगा कि इसमें गेंद छू कर जा सकती है, लेकिन हॉकआई ने कहा कि यह लेग स्टंप के बीच में हिट कर रही थी। मुझे यकीन नहीं है कि यह आउट था। वैसे भी पहला विकेट था जो ख्वाजा के लिए थोड़ा अनलकी रहा।'

मार्क वॉ के इस संशय पर रवि शास्त्री ने जवाब में कहा कि, 'हां, ऐसा लग रहा था जैसे गेंद लेग स्टंप को छू कर चली जाएगी लेकिन जब आप इसे ऊपर यानी कमेंट्री बॉक्स से देखेंगे तो कोई भी कहेगा कि यह लेग स्टंप को छू रही है। लेकिन बॉल-ट्रैकिंग ने कहा कि यह लेग-स्टंप पर लगी है। भारत उस डीआरएस से बहुत खुश होगा। कभी-कभी, एक बल्लेबाज के रूप में आपको अंत में निराशा मिलती है, मुझे लगता है कि ख्वाजा को वही निराशा मिली है।'

पहले दिन के खेल में मेहमान टीम कुल 177 रनों पर ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए और ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 100 रन पीछे है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications