बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket Board) में वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) शुरू होने से पहले दो बड़े खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के बीच एक बड़ा विवाद हो गया। अब इस विवाद में मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) भी कूद गए हैं। मुर्तजा ने शाकिब का बचाव करते हुए उन लोगों की आलोचना की है, जो शाकिब के प्रति 'ईर्ष्या' दिखा रहे हैं।
दरअसल, कथित तौर पर शाकिब को गोल्फ खेलते वक्त चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह पहला अभ्यास मैच नहीं खेल पाए थे, और मेहदी हसन मिराज ने कप्तानी की थी। इसके बाद रिपोर्ट्स आ रही है कि शाकिब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले बांग्लादेश के पहले वर्ल्ड कप मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
मशरफे मुर्तजा ने शाकिब-तमीम विवाद पर क्या कहा?
ऐसे में कुछ लोग इस बात पर शाकिब की आलोचना कर रहे हैं कि, तमीम के फिट ना होने पर उन्हें हटा दिया गया, लेकिन शाकिब को नहीं। इन्हीं सब मुद्दों के बारे में बात करते हुए मशरफे मुर्तजा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि,
"शाकिब चोटिल थे, इसलिए (पहला अभ्यास मैच) नहीं खेल पाए, शायद वह जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन मैंने देखा है कि जब से वह चोटिल हुए हैं, तब से बहुत सारे लोग ये लिखने और कहने लगे हैं कि वो खेलेंगे या नहीं। बहुत सारे लोग लिख रहे हैं कि उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। क्या यह कोई मुद्दा भी है? यह किस तरह की मानसिक बीमारी है।"
उन्होंने कहा कि,
"हम किस पीढ़ी को देख रहे हैं, यह किस तरह की सोच है, क्या वह इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे लोग अपने दिमाग में इतनी 'ईर्ष्या' लेकर जीवन में क्या हासिल कर लेंगे। क्या यह टीम किसी एक खिलाड़ी की है या देश की है? सिर्फ शाकिब ही नहीं, बल्कि सभी खिलाड़ी हमारे देश का प्रतिधिनित्व कर रहे हैं। वो सभी हमारे वर्ल्ड कप के सपने को पूरा करने वाले खिलाड़ी हैं।"
बांग्लादेश के पूर्व घातक तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि,
"ऐसा हो सकता है कि कुछ लोगों के पसंदीदा क्रिकेटर टीम में ना हो, या अच्छा प्रदर्शन ना कर पाएं, लेकिन फिर भी टीम तो हमारी है, और हमें ये याद रखना चाहिए। इस वक्त वर्ल्ड कप टीम के साथ रहना, और उनपर भरोसा जताना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।"