मैथ्यू हेडन ने लगाईं ऑस्ट्रेलियाई टीम को फटकार, युवा बल्लेबाज को लेकर दी बड़ी प्रतिकिया

Rahul
नागपुर टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड को ड्रॉप कर दिया गया
नागपुर टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड को ड्रॉप कर दिया गया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) के पहले तीन मुकाबले समाप्त हो चुके है, जिसमें टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली का टेस्ट मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल की हुई थी लेकिन इंदौर टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने शानदार वापसी की और भारत को 9 विकेट से पटखनी दी। इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का अहम रोल रहा, जिन्होंने अंतिम पारी में धुआंधार 49 नाबाद रन बनाकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। ट्रेविस हेड का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टीम मैनेजमेंट को फटकार लगाईं है। उनके मुताबिक ट्रेविस हेड को पहले मैच में भी खिलाना चाहिए था।

आपको बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड को ड्रॉप कर दिया गया जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम की काफी आलोचना हुई थी। इसी सन्दर्भ में मैथ्यू हेडन ने foxsports.com.au से बात करते हुए कहा कि, 'ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में नंबर 1 पर पिक होने चाहिए थे। वह पिछली ऑस्ट्रेलियाई समर में शानदार रहे थे। कौन परवाह करता है कि कुछ साल पहले क्या हुआ था, वह फॉर्म में थे या नहीं! उनको पहला टेस्ट खेलने की जरूरत थी। अब वह दिखा रहे है कि आप उन्हें टीम में क्यों चुनते हैं। उनके पास स्कोर करने का अद्भुत तरीका है, उनका स्ट्राइक रेट बेहतरीन है और बल्लेबाजी करते हुए वह गति और विश्वास प्राप्त करते है।'

ट्रेविस हेड को पहले मैच में ड्रॉप करने के बाद उन्हें दिल्ली टेस्ट और इंदौर टेस्ट में खेलने का मौका मिला। हालांकि उन्होंने इन मैचों में मिले मौकों पर ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं किया लेकिन इंदौर टेस्ट की आखिरी पारी में तेज गति से उन्होंने 49 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी। दिल्ली टेस्ट मैच में उन्होंने 12 और 43 रन बनाये जबकि इंदौर टेस्ट की पहली पारी में वह 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment