आईपीएल (IPL) के बाद अब भारत में फिर से घरेलू क्रिकेट का सत्र शुरू होना वाला है जिसके लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मयंक ने अपनी ट्रेनिंग का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह बारिश में भी नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। बारिश की वजह से गेंद और भी तेज गति से उनके बल्ले पर आ रही है।
बता दें कि दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 जून से होगा जिसके लिए साउथ जोन सिलेक्शन कमेटी ने दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपना उपकप्तान घोषित किया है। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए मयंक का प्रदर्शन शानदार रहा था। मयंक अग्रवाल दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंग ताकि इसके जरिये भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी हो सके। इसके लिए वह जमकर मेहनत कर रहे हैं।
20 जून, मंगलवार को मयंक अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बारिश में भीगते हुए गीली टेनिस गेंद से नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
बारिश भी आपका खेल खराब नहीं कर सकती है अगर इसका इस्तेमाल आप अपने आप को ट्रेनिंग देने के लिए करें।
15 महीनों से मयंक अग्रवाल ने नहीं खेला टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल को भारत की टेस्ट टीम से बाहर हुए लगभग 15 महीने हो गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मार्च, 2022 में खेला था। घरेलू सरजमीं पर खेले इस डे/नाईट मुकाबले में मयंक दोनों पारियों को मिलाकर 26 रन बना पाए थे।
शुभमन गिल ने मयंक को रिप्लेस करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। अपने छोटे से टेस्ट करियर में वह कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। वर्तमान समय में गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ टेस्ट प्रारूप में पारी की शुरुआत करते हैं। अग्रवाल को टीम में फिर से अपनी जगह हासिल करने के लिए अपनी लय को हासिल करना होगा।