Big Bash League : आरोन फिंच के स्थान पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने धाकड़ बल्लेबाज को किया टीम में शामिल

Rahul
BBL - The Challenger: Brisbane Heat v Adelaide Strikers
BBL - The Challenger: Brisbane Heat v Adelaide Strikers

मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने आगामी दो साल के लिए रिटायर आरोन फिंच (Aaron Finch) के स्थान पर धाकड़ बल्लेबाज जोश ब्राउन (Josh Brown) को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। जोश ब्राउन के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2 साल का करार किया है। आरोन फिंच के रिटायर होने के बाद मेलबर्न टीम को एक तूफानी सलामी बल्लेबाज की खोज थी, जोकि अब जोश ब्राउन के रूप में पूरी हो चुकी है। जोश ब्राउन पिछले बिग बैश लीग के प्लेऑफ्स मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अपनी पिछले टीम ब्रिसबेन हीट को टाइटल दिलाने में अहम योगदान निभाया था।

जोश ब्राउन ने अपने शुरूआती 23 बीबीएल मुकाबलों में 27.13 के औसत से 624 रन बनाये थे लेकिन पिछले साल हुए बीबीएल फाइनल और चैलेंजर मुकाबलों में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की चैलेंजर मुकाबले में उन्होंने 140 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 छक्के शामिल रहे और अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया। फाइनल में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा ब्राउन ने फाइनल मुकाबले में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बीबीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें अन्य टी20 लीग से भी ऑफर आये।

मेलबर्न रेनेगेड्स के के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने जोश ब्राउन को टीम के साथ जोड़ने पर कहा कि, 'हम जोश ब्राउन को अपनी टीम में शामिल कर बेहद उत्साहित हैं। हमने जोश ब्राउन को अपने बल्लेबाजी क्रम में एक अहम रोल दिया है जोकि इस साल आपको दिखेगा। जोश के अन्दर आक्रामकता के साथ ठहराव भी है जोकि हमें बीबीएल फाइनल के मैचों में भी देखने को मिला था।'

जोश ब्राउन ने पिछले बीबीएल सीजन में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाये थे। मैथ्यू शोर्ट के बाद उन्होंने टूर्नामेंट की 9 पारियों में 366 रन जड़े थे, जिसमें 193 रन उन्होंने बीबीएल फाइनल्स में ही बना डाले थे।

Quick Links