SA vs IND : 'बेबी एबी' ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज के लिए होस्ट किया डिनर, सामने आया खास वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Tilak Varma Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Tilak Varma Instagram Snapshots

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) और डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) आईपीएल (IPL) के एक और सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि तिलक इन दिनों दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के दौरे पर हैं। इस बीच रविवार को 'बेबी एबी' ने अपने खास दोस्त तिलक की मेजबानी की। जहाँ युवा भारतीय बल्लेबाज ने खूब एन्जॉय किया।

बता दें कि ब्रेविस और तिलक के बीच काफी गहरी दोस्ती है। आईपीएल 2023 के दौरान जब दक्षिण अफ्रीकी युवा बल्लेबाज भारत आया था, तब तिलक ने उन्हें अपने घर पर डिनर पर इनवाइट किया था। इस दौरान ब्रेविस ने उनके परिवार से खास मुलाकात की थी। इस बार तिलक के लिए ब्रेविस ने अपने घर पर एक खास आयोजन किया, जिसका वीडियो भारतीय बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

वीडियो में तिलक सबसे पहले नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे। फिर वो ब्रेविस के साथ मिलकर टेबल टेनिस भी खेलते नजर आये। इस दौरान उन्होंने ब्रेविस के परिवारिक सदस्यों के साथ मुलाकात करके उनके साथ तस्वीरें भी खिचवाईं।

तिलक वर्मा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

दूरियां ज्यादा नहीं बदलतीं, यहां तक कि आपके टेबल टेनिस कौशल में भी नहीं। आपसे और आपके परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लगा मेरे भाई और जल्द ही आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता। मेरी मेजबानी करने के लिए धन्यवाद।

गौरतलब है कि 21 वर्षीय तिलक को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की टी20 और वनडे टीम में जगह मिली है। टी20 सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा था। फैंस को उम्मीद है कि वनडे सीरीज में उनके बल्ले से जरूर बड़ी पारियां निकलेंगी।

बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने प्रोटियाज टीम को 8 विकेट से मात दी थी। इस जीत साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now