न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों ने 7वें विकेट के लिए की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी, 150 से अधिक रन जोड़े

Photo Courtesy : BCCI Website
Photo Courtesy : BCCI Website

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND v NZ) के बीच पहला वनडे मैच रोमांचक हुआ है। शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने कीवी टीम के सामने 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले छह विकेट 131 रनों पर चटका दिए लेकिन उसके बाद माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) और मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने 162 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की और न्यूज़ीलैंड टीम को मुकाबले में वापस ला दिया।

माइकल ब्रेसवेल जहाँ वनडे करियर का अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 78 गेंदों पर 140 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे एक समय पर माइकल ब्रेसवेल ने मैच कीवी टीम को जीत के करीब ला दिया था लेकिन अंतिम ओवर में शार्दुल ठाकुर ने उनका विकेट लेकर भारतीय टीम यह रोमांचक मुकाबला 12 रनों से जीता दिया। बात अगर मिचेल सैंटनर की करें तो उन्होंने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली सैंटनर ने 45 गेंदों पर 57 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मोहम्मद सिराज ने 46वें ओवर में मिचेल सैंटनर को पवेलियन की राह दिखाई।

वनडे क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी

वनडे क्रिकेट में साझेदारियां सबसे अहम होती है। आज हुए मुकाबले में माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने यह कारनामा करके दिखाया। वनडे फॉर्मेट में 7वें विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। जबकि न्यूज़ीलैंड के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इन दोनों से पहले जेकब ओरम और नील ब्रूम ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रनों की साझेदारी 7वें विकेट के लिए की थी। बात अगर वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारियों की करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर जोस बटलर और आदिल राशीद है, जिन्होंने 177 रन जोड़े थे और दूसरे नंबर पर अफीफ होस्सैन और मेहदी हसन, जिन्होंने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 174 रनों की नाबाद साझेदारी की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications