पाकिस्तान क्रिकेट में हुए बड़े बदलाव, मिकी ऑर्थर समेत तीन सपोर्ट स्टाफ ने दिया इस्तीफा

England & Pakistan Net Sessions - ICC Men
पाकिस्तान टीम के साथ लंबे समय तक साथ रहे हैं मिकी ऑर्थर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खराब फॉर्म जारी है। वर्ल्ड कप 2023 में औसत प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार और अब टी20 फॉर्मेट में भी न्यूजीलैंड से 3-0 से पीछे हो गई है। टीम के इसी खराब प्रदर्शन के बीच टीम के सपोर्ट स्टाफ मिकी ऑर्थर (Micky Arthur), ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

मिकी ऑर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक के इस्तीफे की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। मिकी ऑर्थर को पिछले साल पाकिस्तान पुरुष टीम का निदेशक बनाया गया था। ब्रैडबर्न को पिछले साल पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच बने थे। वहीं एंड्रयू पुटिक टीम में बतौर बल्लेबाजी कोच पिछले साल अप्रैल से काम कर रहे थे। मिकी ऑर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को पिछले साल लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने कार्यभार सौंपा था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इनके इस्तीफे के बाद इनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन सपोर्ट स्टाफ के इस्तीफे की पीछे की वजह नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के कारण यह निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ मिकी ऑर्थर लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। उन्होंने अपने इस कार्यकाल के पहले साल 2016 से 2019 तक बतौर हेड कोच काम किया था। इस दौरान पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। पाकिस्तान ने मिकी ऑर्थर के अगुवाई में ही 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि मिकी ऑर्थर अपने इस कार्यकाल में पाकिस्तान टीम को वह कामयाबी नहीं दिला सकें जो उन्होंने पहले करके दिखाया था।

खासतौर पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन ने चिंता की लकीरे खींच दी है। टीम कैसे सभी फॉर्मेट में वापसी करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications