दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने 2023 सीजन में मिडिलसेक्स टीम (Middlesex) के लिए काउंटी क्रिकेट और टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आयेंगे। केशव महाराज काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2023) के पहले दो मैच में नहीं खेलेंगे जबकि अगले 8 मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे तो टी20 ब्लास्ट के सभी मैचों में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 20 अप्रैल को होने वाले मिडिलसेक्स बनाम नाटिंघमशायर के बीच मुकाबले से केशव महाराज अपने इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करेंगे।
मिडिलसेक्स काउंटी टीम के साथ जुड़कर केशव महाराज ने कहा कि, 'मैं इस तरह के एक पेशेवर और अनुभवी काउंटी टीम के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मिडलसेक्स की जर्सी पहनने और क्रिकेट के घर (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जोकि मिडिलसेक्स का घरेलू मैदान है) को अपना घर कहने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं विभिन्न प्रारूपों में टीम की सफलता में योगदान दे सकता हूं और मिडिलसेक्स टीम के परिवार का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं।'
केशव महाराज ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 200 से अधिक विकेट प्राप्त किया हैं। केशव महाराज इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने मिडिलसेक्स के साथ करार करने से पहले दो टीमों के साथ काउंटी क्रिकेट खेला है। इन टीमों का नाम लंकाशायर और यॉर्कशायर है।
मिडिलसेक्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट एलन कोलमैन ने केशव महाराज के शामिल होने को लेकर कहा कि, 'हमें खुशी है कि केशव ने इस सीजन में मिडिलसेक्स के साथ करार किया है और इस सीजन के पहले चार महीनों के लिए उनके जैसे दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी को शामिल करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं।'