PCB में मिस्बाह-उल-हक समेत दो दिग्गज खिलाड़ियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

England And Pakistan Nets
क्रिकेट टेक्निकल कमेटी में मिस्बाह, इंजमाम और हफीज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में एक बार फिर से वापसी हुई है। पीसीबी के चेयरमैन जाका अशरफ ने पिछले हफ्ते एक हाई प्रोफाइल टेक्निकल कमेटी का गठन किया था, जिसके मुख्या अब मिस्बाह-उल-हक होंगे। उनके साथ इस समिति में पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) और पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) होंगे।

इस समिति को पाकिस्तान में लगभग सभी क्रिकेट गतिविधियों को शामिल करते हुए अहम अधिकार दिए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक बयान में लिखा गया है कि, 'यह क्रिकेट टेक्निकल कमेटी (सीटीसी) क्रिकेट से सम्बंधित सभी चीज़ों को प्रदान करेगी, जिसमें घरेलू स्ट्रक्चर, शेड्यूल, प्लेइंग कंडीशन, राष्ट्रीय चयन समिति का चुनाव, राष्ट्रीय टीम के कोचों का चयन सेंट्रल और घरेलू खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट साथ ही अंपायर, पिच क्यूरेटर और रेफरी को लेकर भी फैसला लेगी। साथ ही क्रिकेट टेक्निकल कमेटी के पास यह पॉवर होगी कि वह अतिरिक्त क्रिकेट एक्सपर्ट को निमंत्रण दें और पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी को रिपोर्ट करें।'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ ने इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को चुनने के बाद कहा कि, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए मिस्बाह-उल-हक, इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज का बोर्ड में स्वागत करता हूँ। इन तीनों पूर्व कप्तानों के पास क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है और वे आधुनिक क्रिकेट की मांगों को समझते हैं। घरेलू क्रिकेट संरचना किसी भी क्रिकेट राष्ट्र का एक स्तंभ होता है। हमें इसे फुलप्रूफ और इसकी संरचना को प्रगतिशील बनाना होगा। पाकिस्तान के तीन सबसे अनुभवी और सम्मानित क्रिकेटर मिस्बाह, इंजमाम और हफीज की उपस्थिति से हमें अपने क्रिकेटरों को आगे बढ़ने के लिए सर्वोत्तम प्रणाली प्रदान करने में मदद मिलेगी, ताकि हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर तैयार कर सकें।'

इस समिति गठन अक्टूबर में भारत में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी से पहले किया गया है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और एशिया कप में हिस्सा लेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now