भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। भारत (Indian Cricket Team) ने इसे 2-0 से जीत लिया, लेकिन राजकोट में हुए आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 66 रनों की जीत हासिल की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन योगदान दिया।
उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर भारत के टॉप-4 बल्लेबाज रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया। मैक्सवेल की इस बेहतरीन गेंदबाजी को देखकर उनके साथ मिचेल मार्श ने कहा कि, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल की भूमिका काफी अहम होगी।
मिचेल मार्श ने की मैक्सवेल की तारीफ
मिचेल मार्श ने मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,
"यह एक शानदार स्पेल था। वह पिछले कई महीनों से ज्यादा क्रिकेट ना खेल पाने के बाद वापस आए थे। उन्हें वापसी करते हुए देखकर अच्छा लगा। मैक्सी टीम में एक नई उर्जा लेकर आते हैं, उनकी मौजूदगी से हमें बेहतरीन संतुलन मिलता है।"
मार्श ने आगे वर्ल्ड कप में मैक्सवेल की भूमिका पर बात करते हुए कहा कि,
"हम जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी कितनी अच्छी है, लेकिन वह गेंद से जो काम करते हैं, उससे हमें ऑल-राउंडर्स में एक बेहतरीन विकल्प मिलता है, जो हमारे लिए वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वर्ल्ड कप में कुछ विकेट ऐसे होंगे, जहां वह (मैक्सवेल) तीसरे स्पिनर होंगे। हम तीन तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और मैक्सी जो 10 ओवर सटीक गेंदबाजी कर सकते हैं, के साथ भी खेलेंगे। आप दुनियाभर की कई टीमों में मैक्सी जैसे खिलाड़ी को देखते है। इससे आपको अच्छा कॉम्बिनेशन मिलता है, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अतिरिक्त विकल्प मिलते हैं।"
बहरहाल, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर सीधा वर्ल्ड कप में होगी। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान से होगी। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ ही खेला जाएगा।