ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) ने माइकल नेसर (Michael Neser) के कवर के तौर पर ग्लामोर्गन काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए खुद को साइन किया है। नेसर इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ खेले जा रहे एशेज (Ashes) सीरीज में टीम के साथ है। उम्मीद जताई जा रही है कि स्वेपसन रविवार को ससेक्स के खिलाफ अपने डेब्यू करेंगे और जून और जूलाई के अंतराल में वे 4 काउंटी मैचों में खेलते दिख सकते है।
29 वर्षीय स्वेपसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट खेले हैं, जहां उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। स्वेपसन भी नेसर की तरह क्वींसलैंड के लिए शेफील्ड शील्ड क्रिकेट और ब्रिसबेन हीट के लिए बिग बैश में खेलते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कॉन्ट्रैक्ट खोने के बाद ये उनके काउंटी क्रिकेट का पहला अनुभव होगा।
काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए उत्साहित हूं- मिचेल स्वेपसन
द कल्ब वेबसाइट से बात करते हुए स्वेपसन काउंटी चैंपियनशिप खेलने को लेकर खुशी जताई और साथ ही मार्नस लाबुशेन को अपने टीम में शामिल होने का श्रेय दिया। स्वेपसन ने कहा,
मार्नस से मुझे एक संदेश भेजा और पूछा, "क्या आप वेल्स में क्रिकेट खेलने आना चाहेंगे? मैं भी थोड़ी क्रिकेट खेलना का बहाना ढूंढ रहा था, मैं हमेशा से काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए उत्साहित रहा हूँ, इसलिए मुझे यहां आने पर उत्साह हो रहा है। मुझे सिर्फ यहां इस समय क्रिकेट खेलने के लिए उत्साह हो रहा है, क्योंकि आमतौर पर मैं जिम में मजबूती का इंतजार कर रहा होता हूँ और दौड़ने के लिए तैयारी करता हूँ, इसलिए कुछ और मैच खेलना बहुत अच्छा है। मैंने पहले इस तरह की परिस्तिथी में ज्यादा नहीं खेला हैं, इसलिए मैं अपने कौशल की परीक्षा करने के लिए उत्सुक हूँ।
बता दें कि स्वेपसन ने अपनी टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ मार्च 2022 में किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ जुलाई महीने में खेला था।