भारत में इस वक्त वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन हो रहा है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस वर्ल्ड कप को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। जिस तरह से मैचों में क्राउड नहीं आ रहे हैं, उसके लिए बीसीसीआई की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज के मुताबिक बीसीसीआई की प्लानिंग काफी खराब है और वो इसे मैनेज नहीं कर पा रहे हैं।
दरअसल वर्ल्ड कप को अगर देखें तो इंडिया मैचों के अलावा बाकी मैचों के लिए क्राउड उतना ज्यादा नहीं आ रहा है। स्टेडियम खाली-खाली सा लगता है। इससे पहले मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव की वजह से भी बीसीसीआई की काफी आलोचना हुई थी।
वर्ल्ड कप का आयोजन सही तरह से नहीं हो रहा है - मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान की तरफ से इसलिए बीसीसीआई की आलोचना की जा रही है, क्योंकि वहां के फैंस और पत्रकारों को वर्ल्ड कप के लिए वीजा नहीं मिला है। मोहम्मद हफीज के मुताबिक वो इस तरह के मैनेजमेंट से काफी निराश हैं। उन्होंने एक स्पोर्ट्स शो पर बातचीत के दौरान कहा,
हमने सिर्फ चार दिनों में ही ओवरऑल वर्ल्ड कप को देख लिया है। अभी तक मैंने काफी खराब मैनेजमेंट और प्लानिंग ऑर्गेनाइजर्स की तरफ से देखी है। इस वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू ये है कि स्टेडियम में लोग ही नहीं आ रहे हैं। जब आप एक ग्लोबल इवेंट का आयोजन कर रहे हों तो फैसले भी उसी हिसाब से होने चाहिए। आप छोटे एप्रोच के साथ बड़े फैसले नहीं ले सकते हैं। किसी ने अभी तक बात नहीं की है लेकिन धर्मशाला के आउटफील्ड पर एक बड़ा सवालिया निशान है। ये खिलाड़ियों के लिए सेफ नहीं है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की एंकर जैनब अब्बास को भी वापस भारत से लौटना पड़ा है। इसकी वजह से भी पाकिस्तान में काफी हो-हल्ला हो रहा है।