CWC 2023 : IND vs PAK मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने टूर्नामेंट में अलग-अलग पिचों को लेकर BCCI पर उठाये बड़े सवाल 

मोहम्मद हफीज ने बीसीसीआई पर लगाए संगीन आरोप (PIC: Twitter)
मोहम्मद हफीज ने बीसीसीआई पर लगाए संगीन आरोप (PIC: Twitter)

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) मैचों में अलग-अलग तरह की पिचों को लेकर बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साधा है। उनके मुताबिक बीसीसीआई ऐसा जानबूझकर कर रही है। अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर चेन्नई चेपॉक स्टेडियम के मैदान की पिच की दो तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच की है, जबकि दूसरी तस्वीर आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच से पहले की है।

दोनों तस्वीरों में दिख रही पिच में काफी अंतर नजर आ रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच की पिच सुखी हुई नजर आ रही, जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है, उस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था। हफीज ने एक वीडियो भी साझा किया जहां उन्होंने हैदराबाद, दिल्ली और धर्मशाला में खेले गए पहले दो मैचों की पिचों में समानताएं बताईं।

अब वह चाहते हैं कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच की तरह ही पिच बनाई जाए, जिसे न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से जीता था। इस संदर्भ में बात करते हुए 42 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

कल सबसे पहले यह फैसला होगा कि ये टूर्नामेंट आईसीसी करवा रहा है या बीसीसीआई, क्योंकि अब तक तीन ऐसे वेन्यू हैं जिसमें 2-2 मैच हुए हैं। हैदराबाद, दिल्ली धर्मशाला तीनों की पिच की कंडीशन एक जैसी थी। दोनों मैचों में पिच एक जैसे ही खेली। अगर कल के मैच (NZ vs BAN) में वही पिच बनता है चेन्नई में जैसा भारत और ऑस्ट्रलिया के मैच में बना था, तब तो मुझे बात समझ में आती है। अगर उसमें बदलाव आ गया तो आप समझ जाइए ये टूर्नामेंट कौन करवा रहा है।
यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और इसमें को भी दखल नहीं दे सकता। अगर कल की पिच उसी तरह से खेलती है तो मुझे यह बात समझ में आती है, लेकिन अगर उसमें थोड़ा सा भी बदलाव हुआ चाहे वो बल्लेबाजी के लिहाज से या गेंदबाजी को लेकर तो यह एक बड़ा सवाल खड़ा होगा।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में कल पाकिस्तान की टक्कर भारत से होगी। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विरुद्ध उनका रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है। मौजूदा समय में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी गजब की फॉर्म में हैं और वे अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications