इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व ऑलराउंडर की अजोबी-गरीब प्रतिक्रिया, किया ये अहम सवाल

Pakistan v Australia - ICC Men
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इसको लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अहमदाबाद में ये फैसला हो जाएगा कि ये पिच आईसीसी बना रही है, या बीसीसीआई खुद बना रही है।

दअरसल पाकिस्तान की तरफ से भारतीय पिचों को लेकर लगातार निशाना बनाया जा रहा है। चेन्नई में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो फिर पाकिस्तान की तरफ से ये प्रतिक्रियाई की बीसीसीआई ने अपने हिसाब से टर्निंग ट्रैक तैयार किया और ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इसके अलावा अन्य मैचों के पिचों पर भी सवाल उठे।

पिच को लेकर मोहम्मद हफीज ने उठाए सवाल

मोहम्मद हफीज ने एक बार फिर से वही चीज दोहराई है और उन्होंने कहा है कि अहमदाबाद की पिच से ये फैसला होगा कि पिचें कौन बना रहा है। उन्होंने पीटीवी पर बातचीत के दौरान कहा,

कल ये फैसला होगा कि ये टूर्नामेंट आईसीसी करा रहा है, या बीसीसीआई करा रहा है। अभी तक तीन मैदानों पर दो-दो मैच हो चुके हैं। हैदराबाद, दिल्ली और धर्मशाला में दो-दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पिंच कंडीशंस सबकी एक जैसी ही थीं। अगर अहमदाबाद की पिच ने चेन्नई जैसा बर्ताव किया, जैसा ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था तो फिर ये समझना मुश्किल नहीं होगा। लेकिन अगर आपको कोई बदलाव देखने को मिले तो फिर आपको ये भी पता लगेगा कि कौन वर्ल्ड कप का आयोजन करा रहा है। ये आईसीसी टूर्नामेंट है और पिचें उनके हिसाब से ही तैयार होती हैं। अगर पिच का बिहेवियर वैसा ही रहता है तो मैं समझ सकता हूं लेकिन अगर ये अलग खेली तो फिर एक बड़ा सवालिया निशान रहेगा।

आपको बता दें कि मोहम्मद हफीज ही नहीं बल्कि कई और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भारत में पिचों को लेकर सवाल उठाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now