पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने हाल ही में श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। वहीं पाकिस्तान ए टीम ने भी सफलता हासिल करते हुए इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। अब इस टीम के सदस्य और पाकिस्तान के लिए टी20 और वनडे खेल चुके युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की अपनी यादगार बैटिंग के बारे में खुलासा किया है। हारिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली पारी के बारे में बताया है।कैसे रबाडा और नॉर्खिया की हारिस ने ली थी खबरहाल ही में बैकवर्ड प्वाइंट पॉडकास्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान के युवा तूफानी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस पहुंचे थे। हारिस ने इस पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी 28 रनों की पारी खेली थी।पॉडकास्ट में अपनी पारी के बारे में बताते हुए हारिस ने कहा कि ‘मोहम्मद रिजवान भाई इस मैच के पहले ओवर में आउट हो गए इसके बाद बाबर आजम ने इशारा किया कि हारिस को भेजो। मुझे वेन पॉर्नेल गेंद सर पर लगी। इसके बाद मुझे लगा अच्छा बेटा तुने पठान को मारा। रबाडा को पहला छक्का पड़ा। मुझे पता था कि वह पीछे करेगा। उसने बॉल पीछे किया छक्का। फिर उसने थर्ड मैन और डीप स्क्वॉयर लेग पीछे ले लिया फिर मैंने सोचा अब ये करेगा तो नीचे मारूंगा। फिर मैंने नोर्किया को स्कूप मारा। फिर मैं शॉर्ट पिच की उम्मीद कर रहा था और मैंने थोड़ा सफल किया।’Backward Point Podcast@point_backwardNever mess with a Pathan. Full episode here: youtu.be/kVSazHB-Ro4 pic.twitter.com/O2MxHISQ7Y8320Never mess with a Pathan. Full episode here: youtu.be/kVSazHB-Ro4 pic.twitter.com/O2MxHISQ7Yआपको बता दें कि इस मुकाबले में मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर 28 रन जड़े थे। उन्होंने अपनी बैटिंग के दौरान 2 चौके और शानदार 3 छक्के लगाए थे।