हाल ही में संपन्न हुए एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (ACC Emerging Asia Cup) में पाकिस्तान ए की टीम ने भारत ए की टीम को फाइनल मुकाबले में हरा दिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार इस जीत के बाद भारतीय ए टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी टीम में कई वरिष्ठ खिलाड़ी को शामिल किया हुआ था। इन आरोपों के बीच इमर्जिंग एशिया कप की विजेता टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद हारिश (Mohammad Haris) ने कड़ा जवाब दिया है और भारतीय टीम की इस आरोप का खंडन किया है।
फाइनल में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ए की टीम ने इंडिया ए की टीम को 128 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ए की पूरी टीम 40 ओवर के भीतर 224 रन पर सिमट गई थी। पाकिस्तान ए की टीम के लिए ये लगातार दूसरा मौका था जब वो इस इमर्जिंग एशिया कप की विजेता बनी।
हमने भारत को नहीं कहा था कि वो बच्चों को इस टूर्नामेंट में भेजें - मोहम्मद हारिस
ट्विटर पर लिखते हुए हारिस ने भारतीय टीम पर कड़ा प्रहार किया और इस बात को नकारा कि उनकी टीम कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ उतरी थी। हारिस ने कहा,
लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास सीनियर खिलाड़ियों से भरी टीम थी। हमने भारत को नहीं कहा था कि वो बच्चों को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए भेजें। उन्होंने कहा है कि हमारे पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव था। सैम ने 5 तो मैंने 6 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, वहीं, भारतीय खिलाड़ियों के पास 260 आईपीएल मुकाबले खेलने का अनुभव है।
बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, जहां इसका पहला संस्करण भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा कर जीता था।