'हमारा डेथ ओवर्स का गेंदबाज कौन है?' पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाया बड़ा सवाल

cricket cover image

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय बांग्लादेश दौरे पर एकदिवसीय व टेस्ट सीरीज खेलने गई हुई है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 1 विकेट से रोमांचक हार मिली है, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और लचर गेंदबाजी पर बड़े सवाल खड़े हुए। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी कई अहम सवाल भारतीय टीम के मैनेजमेंट से किये हैं। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए पूछा कि हमारा डेथ गेंदबाज कौन है?

Ad

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ आखिरी विकेट के लिए 51 रन जोड़ कर अपनी टीम को 1 विकेट से करीबी जीत दिला दी। भारतीय टीम को मिली इस हार पर मोहम्मद कैफ ने हिंदुस्तान टाइम्स में अपनी बात रखी और लिखा कि, 'यह मैच भारत को जीतना चाहिए था। उन्होंने नौ विकेट लिए और गेंदबाजी बेहतरीन की थी। गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के खराब दिन के बाद भी टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। भारतीय गेंदबाजी ने 40वें ओवर तक मैच बनाये रखा, लेकिन आखिरी के 10 ओवरों में हमारा डेथ बॉलर कौन है? दीपक चाहर हैं या कुलदीप सेन?'

भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डरों में से एक मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की फील्डिंग को लेकर आगे कहा कि, 'हमने कैच छोड़े। केएल राहुल अक्सर ऐसा नहीं करते हैं। वह एक अच्छे फील्डर हैं, उन्होंने टी20 विश्व कप में दूर से सीधे डायरेक्ट हिट लगाकर लिटन दास को रन आउट किया था। दूसरे मौके पर वॉशिंगटन सुंदर ने कैच लेने की कोशिश में डाइव नहीं लगाई। फील्डर दबाव में नजर आए। हमने दबाव में गलतियां भी की। हमने वाइड बॉल और नो बॉल फेंकी। अगर आपको विश्व कप जीतना है तो आपको दबाव से पार पाना होगा। मैं निराश हूं कि हम दबाव में बिखर रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications