पाकिस्तान टीम (Pakistan) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बड़ा बताया है। उन्होंने इसके पीछे का बड़ा कारण भी बताया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी बेंच पर बैठे रहते है। आपको बता दें कि आईपीएल को शुरू हुए 15 साल से ज्यादा का समय हो गया, जबकि पीएसएल को भी 7 साल का ज्यादा समय हुआ है। विश्व क्रिकेट में यह दोनों लीग सबसे बड़ी लीग है और दोनों के बीच तुलना होना भी जायज है, जो मोहम्मद रिजवान ने की और अपनी राय रखी है।
मोहम्मद रिजवान ने स्पोर्ट्स पाक टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि, 'सभी जानते हैं कि पीएसएल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। शुरुआत में कहा गया था कि यह सफल नहीं होगा। एक खिलाड़ी के रूप में हमें यह भी एहसास हुआ कि इस लीग ने निजाम-ए-धूम (अपना नाम बना लिया है) मचा दिया है दुनिया में। इस लीग से पहले कहते थे कि आईपीएल बड़ी लीग है लेकिन अब अगर आप उन खिलाड़ियों से पूछेंगे जो यहां से खेलकर वापस जाते हैं, तो वो कह रहे हैं दुनिया की सबसे कठिन लीग पाकिस्तान सुपर लीग है। क्योंकि इसमें कोई अगर रिजर्व खिलाड़ी भी होता है तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होता है, जो बाहर बैठा हुआ होता है।'
गौरतलब है कि आईपीएल में 10 टीमें खेलती हैं तो पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती है। पिछले साल के आईपीएल में केएल राहुल सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिनकी वैल्यू 17 करोड़ रुपए थी तो पीएसएल में बाबर आजम की कीमत 2.3 करोड़ पाकिस्तान रुपए है। दोनों लीग में किरोन पोलार्ड सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे। मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में मुल्तान सुल्तांस ने पिछले दो सीजन फाइनल में प्रवेश किया है। एक में हार तो एक में खिताबी जीत मिली है।