मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई में मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL) के फाइनल में जगह बना ली है। इसको लेकर कप्तान रिजवान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए ये काफी खुशी का लम्हा है लेकिन अभी भी फाइनल मुकाबला बाकी है और इसी वजह वो उस मैच पर अपना फोकस करना चाहते हैं।
कराची में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुल्तान की तरफ से यासिर खान ने 37 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वहीं उस्मान खान ने 28 गेंद पर 3 चौके की मदद से नाबाद 36 रन बनाए और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मुल्तान को किसी भी स्टेज पर टार्गेट का पीछा करने में दिक्कत नहीं हुई। निचले क्रम में इफ्तिखार अहमद ने 8 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
हमारा पूरा फोकस अब फाइनल मैच पर है - मोहम्मद रिजवान
मैच के बाद बातचीत के दौरान मोहम्मद रिजवान ने टीम को मिली जबरदस्त सफलता को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये काफी खुशी का लम्हा है। हालांकि अभी भी हमें एक गेम खेलना है और इसी वजह से हम अपना पूरा फोकस उस पर ही कर रहे हैं। हम यही दुआ करेंगे कि फाइनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करें। किसी भी टूर्नामेंट में अगर आपके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर वो टीम जीत हासिल करती है। हमारे लिए पॉजिटिव चीज ये है कि हमारे बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं लेकिन हम लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरत सकते हैं। हमें अभी और मेहनत करनी होगी।