मोहम्‍मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदीमोहम्‍मद रिजवान ने कहा है कि वह पाकिस्‍तान सुपर लीग 2021 खेलने के लिए तैयार हैं भले ही तापमान 50 डिग्री सेल्सियस क्‍यों न हो। मुल्‍तान सुल्‍तांस के कप्‍तान का मानना है कि अबुधाबी की गर्मी का प्रभाव पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों पर नहीं पड़ेगा क्‍योंकि वह इस तरह की परिस्थिति में खेलने के आदि हैं।क्रिकेट पाकिस्‍तान को दिए इंटरव्‍यू में रिजवान ने अबुधाबी में होने वाले पाकिस्‍तान सुपर लीग के मुकाबलों के बारे में बातचीत की। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड जल्‍द से जल्‍द टूर्नामेंट शुरू कराने की कोशिश में है क्‍योंकि वह जुलाई तक फाइनल मुकाबले को नहीं बढ़ाना चाहता है। यह वो समय है जब यूएई में गर्मी चरम पर होती है।मुल्‍तान सुल्‍तांस के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने कहा कि वह धूप में खेलने का आनंद उठाते हैं और बढ़े हुए तापमान का उनके खेल पर ज्‍यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। रिजवान ने कहा, 'मैं कड़क धूप में अपने खेल का आनंद उठाता हूं। मैं 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेलने को भी तैयार हूं। पाकिस्‍तानी खिलाड़ी गर्म मौसम में खेलने के आदि हैं, तो उन्‍हें कोई चिंता नहीं होनी है। हालांकि, शुरूआत में विदेशी खिलाड़‍ियों को सामंजस्‍य बैठाने में दिक्‍कत हो सकती है।'पीएसएल 2021 के पहले चरण में मुल्‍तान सुल्‍तांस का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था। सुल्‍तांस की टीम पांच मैचों में केवल दो अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर काबिज है।मैंने खिलाड़‍ियों से कमजोर पक्ष के बारे में बात की: रिजवानमोहम्‍मद रिजवान ने इसी इंटरव्‍यू में अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बातचीत की और खुलासा किया कि कमजोरी को लेकर उन्‍होंने अपनी टीम के खिलाड़‍ियों से बातचीत की थी। रिजवान को उम्‍मीद है कि पीएसएल 2021 के दूसरे चरण में सुल्‍तांसअपना प्रदर्शन सुधारेगी और अंक तालिका में स्थिति ठीक करेगी।Guess the conversation. The three best ones get pinned 📌 😉#SultanAaGayya pic.twitter.com/Qn5ceBq9Hf— Multan Sultans (@MultanSultans) May 25, 2021मोहम्‍मद रिजवान ने कहा, 'जब भी ऐसा अंतर आता है तो आप अपने खिलाड़‍ियों से बात कर सकते हैं कि कैसे हम सुधार कर सकते हैं। हमने टीम के रूप में कई गलतियां की। मैंने अपने खिलाड़‍ियों से बातचीत की थी कि हम कहां पिछड़ रहे हैं और उम्‍मीद है कि हम उन क्षेत्रों में सुधार करके बेहतर नतीजें देंगे।'