वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दिन बिगड़ी मोहम्मद शमी के मां की तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

India Cricket WCup
मोहम्मद शमी ने फाइनल मैच में 47 रन देकर 1 विकेट चटकाया था

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपनी गेंद से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की मां वर्ल्ड कप के फाइनल मैच वाले दिन अस्पताल में भर्ती हो गई थी। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बन गई।

इस बड़े मैच को देखने के लिए शमी का पूरा परिवार आने वाला था, लेकिन फाइनल मैच की सुबह अचानक उनकी मां अंजुम अरा की तबीयत बिगड़ गई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा गया। इस कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच को देखने के लिए सिर्फ शमी के बड़े भाई हसीब, और उनका परिवार ही अहमदाबाद पहुंच पाया।

फाइनल मैच के दिन बीमार पड़ गई थी मोहम्मद शमी की मां

न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शमी की मां को कई शारीरिक समस्याएं हैं, और रविवार को अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका रुटिन चेकअप हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, फाइलन मैच के दिन मोहम्मद शमी को उनकी मां की स्थिति के बारे में पता था या नहीं, इसके बारे में पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है।

बहरहाल, मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की बात करें, तो इस वर्ल्ड कप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुरुआत के 4 मैच नहीं खेले थे, लेकिन फिर भी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इस दौरान शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आया, जब उन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।

इस वर्ल्ड कप में शमी ने कुल 7 मैच खेले, और सिर्फ 10.70 की शानदार औसत, और 5.26 की इकोनॉमी रेट से कुल 24 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 3 पारियां में 5 या उससे ज्यादा और एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now