मोहम्मद यूसुफ ने ब्रायन लारा को इस्लाम कबूल करने के लिए कहा था, इंजमाम उल हक का बड़ा खुलासा

इंजमाम उल हक ने काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है
इंजमाम उल हक ने काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है

पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व क्रिकेटरों से लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं। अब्दुल रज्जाक का मामला थमा ही नहीं था कि एक और चौंकाने वाला बयान सामने आया है। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने खुलासा किया है कि पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को इस्लाम कबूल करने की दावत दी थी।

इंजमाम उल हक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से मोहम्मद यूसुफ ने ब्रायन लारा को दावत पर बुलाया था और उसके बाद उनसे इस्लाम कबूल करने के लिए कहा था।

ब्रायन लारा से इस्लाम कबूल करने के लिए कहा गया था - इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा,

कराची में वेस्टइंडीज के साथ पाकिस्तान का टेस्ट मैच चल रहा था। मोहम्मद यूसुफ ने इस दौरान ब्रायन लारा को दावत दी। यूसुफ ने कहा कि मैं लारा को खाने पर बुलाकर दीन की दावत दूंगा। हमारे कराची के बुजुर्ग शेख हासिम साहब ने लारा को दावत दी। उन्होंने ब्रायन लारा को बताया कि इस्लाम में हम किस तरह से रहते हैं। उन्होंने लारा को सारी बताई और ये सुनकर लारा खामोश हो गए। कुछ देर बाद वो बोले कि वाकई जिंदगी इसी तरह से गुजारनी चाहिए।

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान से इस्लाम कबूल करने की बात कही थी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर एक गैर मुस्लिम व्यक्ति मुस्लिम धर्म को अपनाता है तो उसने जिंदगी में चाहे जो कुछ भी किया हो, उसको सीधा जन्नत नसीब होता है। शहजाद की इस टिप्पणी पर दिलशान ने जवाब दिया था कि मुझे जन्नत पसंद नहीं है। जिसके तुरंत बाद ही इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा था कि 'बी रेडी फॉर फायर'।

Quick Links