'हम एक-दूसरे के मजे लेते हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह मजाक का बुरा मान जाते हैं'

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज

क्रिकेटर्स मैच के दौरान जितना गंभीर होते हैं, वहीं उनके बीच जमकर मजाक-मस्‍ती भी होती है। भारतीय टीम में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जो खूब मस्‍ती-मजाक करने के लिए जाने जाते हैं। खिलाड़ी किसी का मजाक बनाने के लिए नई-नई तरकीबें सामने लाते रहते हैं। भारतीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज भी एक-दूसरे का जमकर मजाक बनाते हैं। वो मैदान में एक-दूसरे का साथ निभाकर विकेट निकालने की कोशिश करते हैं जबकि मैदान के बाहर अच्‍छे दोस्‍तों की तरह खूब शरारत करते हैं।

Ad

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं और किसी अन्‍य खिलाड़ी का खूब मजाक बनाते हैं। उन्‍होंने साथ ही खुलासा किया कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्‍हें ज्‍यादा मस्‍ती-मजाक पसंद नहीं और वो कभी मजाक को दिल पर ले लेते हैं।

क्रिकबज से बातचीत करते हुए शमी ने खुलासा किया कि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्‍वर कुमार तो खूब मस्‍ती करते हैं, लेकिन कभी जसप्रीत बुमराह मजाक को गंभीर समझ बैठते हैं। शमी ने कहा कि वो और इशांत शर्मा घंटों बैठकर शरारत करते रहते हैं और अन्‍य खिलाड़‍ियों का जमकर मजाक बनाते हैं।

हमें एक-दूसरे की टांग खींचने में मजा आता है: शमी

शमी ने कहा, 'हमें एक-दूसरे की टांग खींचने में मजा आता है। मुझे बड़ा आनंद मिलता है। बुमराह थोड़े से अलग हैं। वह ज्‍यादा मजाक नहीं करता। कभी तो वो मजाक को दिल पर ले लेते हैं। मगर उमेश, भुवी और ईशांत, हमारा संयोजन खतरनाक है।' भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ में से एक माना जाता है। शमी ने कहा कि खिलाड़ी एक-दूसरे को अच्‍छे से समझते हैं और उन्‍हें पता है कि मैदान पर एक-दूसरे का हौसला कैसे बढ़ाना है।

शमी ने कहा, 'हम कई सालों से एकसाथ खेल रहे हैं। जो भी गेंदबाजी करता है, हमारा लक्ष्‍य होता है कि दूसरे छोर से आक्रामक रुख अपनाएं। गेंद किस तरह बर्ताव कर रही है, अगर वो आपको पसंद नहीं आए, तो डिफेंसिव हो जाएं और दूसरे गेंदबाज को आक्रमण करने दें। महत्‍वपूर्ण बात यह है कि हम सभी को आक्रमण करना पसंद है। हम में से किसी को भी डिफेंसिव होना पसंद नहीं।'

शमी ने कहा कि जब भी कोई गेंदबाजी कर रहा होता है, तो उसकी प्राथमिकता होती है कि जो भी मिड-ऑन पर खड़ा हो, वो गेंद को चमकाएं। उन्‍होंने कहा, 'जो भी मिड-ऑन पर होता है, वो गेंद की चमक बरकरार रखने का जिम्‍मेदार होता है। यह ऐसी चीज है तो मैं हर बैठक में दोहराता हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications