Mohammed Shami unlikely to fly to Australia soon: मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। शमी के हाल में ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदें समाप्त होती दिख रही हैं। ऐसी उम्मीदें थी कि शमी तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं, लेकिन अब ये उम्मीद खत्म होती दिख रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि शमी को अब तक फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिली है। इसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब तक निर्णय नहीं ले सका है कि शमी को कब भेजा जाए। अब तो सवाल ये भी है कि क्या शमी जा पाएंगे या नहीं।
मोहम्मद शमी की फिटनेस की हो रही करीब से जांच
यह बात तो एकदम साफ है कि शमी की फिटनेस फिलहाल करीब से जांच की जा रही है। BCCI की स्पोर्ट्स साइंस विंग अब तक बोर्ड को शमी की क्लियरेंस रिपोर्ट नहीं दे सकी है। राजकोट में जगह शमी बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे थे तो NCA की एक टीम उन्हें करीब से देखने के लिए वहां गई थी।
शमी की फिटनेस पर निगाह रखने वाली टीम में एक नेशनल सिलेक्टर शिवसुंदर दास, BCCI की साइंस विंग के हेड नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बरदुले शामिल थे। टीम का ध्यान शमी की गेंदबाजी पर नहीं बल्कि यह देखने पर थी कि क्या वह टेस्ट मैच में पड़ने वाले दबाव को पूरी तरह सह पाएंगे या नहीं।
दिसंबर के अंत से पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते शमी
सूत्रों के मुताबिक शमी फिलहाल तो किसी कीमत पर ऑस्ट्रेलिया की उड़ान नहीं भरने वाले हैं। भारत को उनकी कमी सीरीज की शुरुआत में खल रही है, लेकिन इसके बावजूद उनके सिडनी टेस्ट से पहले उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं है। 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी उनके खेलने की थोड़ी उम्मीद रखी जा सकती है।
हालांकि, ये सब केवल उम्मीदें ही हैं और यदि वह पूरी तरह फिट नहीं रहे तो बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजेगा ही नहीं। बंगाल की टीम मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में है तो शमी का उनके लिए खेलना तय माना जा रहा है।