मोहम्मद शमी खेलेंगे प्रमुख टूर्नामेंट, इस टीम में मिली जगह; ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना हो गया कंफर्म!

Neeraj
India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Mohammed Shami will be playing in the Vijay Hazare Trophy: मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर इस दौरे की शुरुआत से ही संशय बना हुआ है। लगातार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शमी अब ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह फिट हैं, लेकिन अब तक उनको लेकर BCCI ने कुछ भी साफ नहीं किया है। शमी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली है और अब उनका चयन एक और प्रमुख टूर्नामेंट के लिए हो गया है। यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होगा। अब ऐसे में तस्वीर लगभग साफ हो गई है कि शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं।

लगातार खेल रहे हैं मोहम्मद शमी

चोट के कारण लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहने वाले शमी ने फिटनेस हासिल करते ही रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार नौ टी-20 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें 11 विकेट भी मिले। इस दौरान BCCI की मेडिकल साइंस टीम उन पर करीबी निगाह बनाए हुए थी। शमी ने लगभग हर मुकाबले में अपना स्पेल पूरा किया और कहीं भी मुश्किल में नहीं दिखाई दिए। इसके बाद उम्मीद थी कि उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर बुलाया जाएगा, लेकिन अब तक भारतीय टीम की ओर से कोई भी संकेत नहीं मिले हैं।

भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह मानना है कि टी-20 मुकाबला खेलकर टेस्ट के लिए फिटनेस साबित नहीं किया जा सकता है। खास तौर से ऑस्ट्रेलिया में जहां आपको दिन में 20 ओवर भी फेंकने पड़ सकते हैं और साथ ही बड़े स्टेडियम में फील्डिंग करते हुए चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है।

विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे शमी

2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 26 विकेट लेने वाले शमी को इसी टूर्नामेंट के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद शमी सर्जरी से गुजरे थे और एक साल तक मैदान से दूर रहे थे। शमी ने अपनी फिटनेस साबित करने के लिए बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले भी खेले। इसके बाद टी-20 टूर्नामेंट और अब वह प्रमुख वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं।

बंगाल की टीम: सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, शुभम चटर्जी, रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह (सीनियर), मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, एमडी कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications