भारतीय दिग्गज को नेपाल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

Photo Courtesy : AFP
Photo Courtesy : AFP

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल (CAN) ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए अपनी नेपाल राष्ट्रीय टीम (Nepal Cricket Team) के कोच का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट के हाई परफोर्मेंस कोच मोंटी देसाई (Monty Desai) को नेपाल टीम का नया कोच बनाया गया है। नेपाल देश की स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडी ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा कि, 'मृग मोंटी देसाई, भारत के एक बहुत ही अनुभवी उच्च-प्रदर्शन कोच, को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।'

Ad

मोंटी देसाई ने इस पद को मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया रखी और कहा कि, 'यह मेरे लिए सम्मान और उत्साह की बात है कि मैंने नेपाल क्रिकेट संघ के लिए मुख्य कोच का पद स्वीकार किया है। नेपाल के साथ मेरा संबंध 2012 में शुरू हुआ था, और उस समय से विशेष परियोजनाओं पर उनके साथ सहयोग करने और कोचिंग करने का सौभाग्य मिला है। पहले और अब कई आकांक्षी क्रिकेटरों व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल देश के साथ जुड़े रहने के कई कारण हैं। मेरा मानना है कि कई मायनों में नेपाल क्रिकेट की लंबी और समृद्ध कहानी अभी भी अनकही है।'

पिछले साल के अंतिम महीने में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और नेपाल टीम के मुख्य कोच मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) ने अपने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था। मनोज प्रभाकर को पिछले साल अगस्त में नेपाल टीम का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन नेपाल क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक बयान में यह बताया गया है कि उन्होंने अपने मुख्य कोच के पद को छोड़ दिया।

बात अगर मोंटी देसाई की करें तो उन्होंने नेपाल के मुख्य कोच बनने से पहले अपने 12 साल से अधिक के करियर में अफगानिस्तान, नेपाल, भारतीय क्षेत्रीय टीमों और आईपीएल टीमों में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के साथ भी कार्य किया है। मोंटी देसाई ने हाल ही में यूएई और कनाडा के बल्लेबाजों के साथ भी कार्य किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications