Photo Courtesy : ICC Twitter Accountसाल 1992 से लेकर 2019 तक हुए वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) का दबदबा हमेशा से पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) पर बना रहा। लेकिन कल रात खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के मैच में पाकिस्तान ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और फ़िलहाल मेंटर के रूप में कार्यत एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 5 पहले यह साफ़ कर दिया था कि यह रिकॉर्ड आने वाले समय टूट जायेगा। टी20 विश्व कप 2016 में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद एमएस धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बात बोली थी।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने उस पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, 'हम इस बात पर गर्व करते हैं कि हम 11-0 से जीते हैं। लेकिन एक सच्चाई यह भी होगी कि हम आगे जाकर कभी न कभी जरुर हारेंगे। चाहे आज हारे या 10 साल बाद हारे, 20 साल बाद हारे या फिर 50 साल बाद हारे। क्योंकि ऐसा कभी नहीं होता कि आप लगातार जीतते ही रहो।' एमएस धोनी की यह बात 5 साल बाद पूरी हो गई है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के इतिहास में 12 लगातार जीत के बाद आखिरकार हार नसीब हुई है।M@xx M@ury@@mukeshmaurya111No one can always win in a game. Records are made to be broken. Some words said by ms dhoni back in 2016 #INDvPAK #PakVsInd #ViratKohli #Dhoni9:04 AM · Oct 25, 202121No one can always win in a game. Records are made to be broken. Some words said by ms dhoni back in 2016 #INDvPAK #PakVsInd #ViratKohli #Dhoni https://t.co/xIEnp68mct12 में से 7 बार धोनी की कप्तानी में मिली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत भारत ने पहली बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 1992 में हराया था। उसके बाद 1996,1999, 2003, 2007 में दो बार, 2011, 2012, 2014, 2015, 2016, 2019 में हराया था। इन सभी जीतों में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 7 बार जीत मिली। उन्होंने 5 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अपने नाम किये, तो वनडे वर्ल्ड कप 2011 और 2015 में जीत हासिल की। इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप 2019 में हराया था और अब यह लगातार वर्ल्ड कप जीत का रिकॉर्ड टूट गया है।