चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले अच्छी लय में दिख रहे हैं। पिछले सीजन से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेलने वाले धोनी इस समय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ सूरत में है और ट्रेनिंग कैंप में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
चेन्नई फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके फैंस को झलक दिखाई कि धोनी नेट्स पर कितने शानदार तरीके से गेंद पर प्रहार कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया, 'शॉट माची। घर में परिवार के लिए एक।'
ध्यान दिला दें कि पिछले साल बल्ले के साथ एमएस धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। 16 मैचों में माही ने 16.29 की औसत से 114 रन ही बनाए थे। सीएसके के फैंस को उम्मीद होगी कि धोनी इस सीजन में दमदार वापसी करें और कुछ मैच विजयी पारी खेलें।
सीएसके के इस विभाग को लेकर आकाश चोपड़ा ने जताई चिंता
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सीएसके के पास आगामी आईपीएल के लिए अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए ज्यादा विकल्प नहीं है। अंतिम ओवरों में क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने पर निर्भरता दिखाई जा सकती है। चोपड़ा ने ध्यान दिलाया कि ब्रावो भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और टीम को अकेले उन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अंतिम ओवरों के लिए ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने हैं। क्रिस जॉर्डन संभवत: अंतिम ओवरों के गेंदबाज हैं। ड्वेन ब्रावो 39 साल के हैं और जब तक साइकिल खत्म होगी तब तक 42-43 साल के हो जाएंगे। जोश हेजलवुड आपके डेथ गेंदबाज नहीं हैं। दीपक चाहर भी नहीं। ड्वेन ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ पीछे रह गया है। एडम मिल्ने आपके डेथ ओवर गेंदबाज नहीं है। मगर धोनी किसी तरह प्रबंध कर लेंगे।'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'उनकी अंतिम ओवरों की गेंदबाजी उन्हें एक या दो मैच हराएगी, यह बात मेरे और आपके अलावा उन्हें भी अच्छे से पता है। मगर क्या इसकी वजह से उनके अभियान को नुकसान पहुंचेगा। बिलकुल नहीं। वो प्रभावी होने के तरीके खोज लेंगे।' सीएसके अपना पहला मैच 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलेगी।