टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने अब इस शहर में खरीदा नया घर

एमएस धोनी
एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने हाल ही में पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में नया घर खरीदा है। इससे पहले साक्षी धोनी ने मुंबई में निर्माणाधीन घर की फोटो शेयर की थी। हालांकि, ऐसा लगता है कि धोनी को पुणे से भी प्‍यार हो गया है और उन्‍होंने रावेत में एस्‍टाडो प्रेसिडेंशियल सोसायटी में एक घर खरीदा है।

एमएस धोनी इस समय अपने परिवार के साथ रांची के फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। आईपीएल 2021 निलंबित होने के बाद धोनी अपने घर लौटे। एमएस धोनी टूर्नामेंट में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कप्‍तानी कर रहे थे और पहले सात मैचों में टीम को 5 जीत दिलाई थी। इसके बाद कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया गया था।

एमएस धोनी ने हाल ही में एंटरटेनमेंट व्‍यापार में एंट्री की और एमएसडी एंटरटेनमेंट के नाम से मुंबई में अपनी प्रोडक्‍शन कंपनी खोली।पिछले साल धोनी की कंपनी ने एक डॉक्‍यूमेंट्री प्रोड्यूस की थी। प्रोडक्‍शन कंपनी की अध्‍यक्ष क्रिकेटर की पत्‍नी साक्षी धोनी हैं।

चेतक के साथ धोनी ने बिताया खुशनुमा समय

हाल ही में साक्षी धोनी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी अपने घोड़े चेतक को लाड़ कर रहे थे। फैंस अच्‍छी तरह जानते हैं कि एमएस धोनी को पालतू जानवरों से बहुत लगाव है। साक्षी धोनी भी अपने पति के समान पेट लवर्स हैं और अक्‍सर इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर घर के पालतू जानवरों की हरकतें कैमरे में कैद करके शेयर करती रहती हैं।

पिछले साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले एमएस धोनी अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण सितंबर में यूएई में आयोजित होगा, जिसकी बीसीसीआई ने शनिवार को पुष्टि की।

एमएस धोनी इसमें चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे। धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स आईपीएल 2021 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर थी, जिसके बाद टूर्नामेंट अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया गया।

एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा था कि कप्‍तान का दूसरे हाफ में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। चाहर ने कहा, 'एक बल्लेबाज एक ही तरीके से 15-20 सालों तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता है। अगर किसी भी बल्लेबाज ने पहले नियमित तौर पर क्रिकेट नहीं खेला है तो फिर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आकर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है। उन्हें खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने के लिए थोड़ा समय लगता है।' धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में सात मैचों में केवल 37 रन ही बनाए थे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel