आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया। फाइनल में गुजरात टाइटन्स को मात देकर चेन्नई ने आईपीएल का 5वां टाइटल अपने नाम किया। एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिए हैं और अब वह मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के 5 बार चैंपियन बनने के बराबर पहुँच गए हैं। यह आईपीएल सीजन एमएस धोनी के लिए बेहद खास रहा उन्हें हर एक मैदान पर भरपूर समर्थन मिला लेकिन इस दौरान वह अपने घुटने के दर्द से भी काफी परेशान दिखे। आईपीएल जीतने के बाद एमएस धोनी तुरंत ही मुंबई के एक बड़े अस्पताल पहुंचे हैं जहाँ वह अपने घुटने की सर्जरी करवाएंगे।
मुंबई में स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ऑफ़ स्पोर्ट्स व स्पोर्ट्स ओर्थोपेडिक्स के जाने माने डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला के देख रेख में एमएस धोनी का इलाज होगा और आज उनके घुटने की सर्जरी भी होना तय है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज से इस सन्दर्भ में कहा कि, 'वह डॉ पारदीवाला से मिलने गए हैं और अगले सीजन के लिए पूरी तरह से ठीक होने के लिए सर्जरी का रास्ता अपनाने के लिए तैयार हैं।'
मुंबई जाने से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट से अपनी चोट और सर्जरी को लेकर विचार विमर्श किया और फ्रैंचाइज़ी ने टीम के फिजिशियन डॉक्टर मधु को धोनी एक साथ मुंबई भेजा है। आपको बता दें कि डॉक्टर देंशाव पदरीवाल ने ही टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी ईलाज किया है। पिछले साल के अंत में ऋषभ पन्त एक कार हादसे का शिकार हो गए थे और उनके घुटने में गम्भीर चोट आई जिसके बाद उनका ईलाज भी मुंबई के इस चर्चित अस्पताल में हुआ।
एमएस धोनी ने आईपीएल खत्म होने के बाद अपने फैन्स के लिए के सन्देश दिया था कि वह अभी संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे। अगले साल फिर से वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करना चाहेंगे।