Last IPL Match For MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) से शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच सीएसके के होमग्राउंड एम ए चिदंबरम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। माना जा रहा है कि फैंस के चहेते और सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज आखिरी बार चेपॉक के मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, मैच के पहले सीएसके ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए इसे लेकर एक बड़ा हिंट भी दिया है।
सीएसके के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल
सीएसके ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘सभी सुपरफैंस से विनती है कि वह मैच के बाद भी स्टेडियम में बने रहे। कुछ खास आने वाला है।’ सीएसके के ट्वीट ने फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है हो सका कि हकीकत क्या है। फैंस यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि चेपॉक में सीएसके का यह आखिरी लीग मुकाबला है ऐसे में टीम मैदान में लैप लगाते हुए भी नजर आ सकती है। सीएसके ने आईपीएल के पिछले सीजन में भी ऐसा किया था।
दरअसल, एमएस धोनी की इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की अटकलें 2021 से ही लगा जा रही है। हालांकि हमेशा माही ने इससे इंकार किया है। आईपीएल के पिछले सीजन में ही माना जा रहा था कि धोनी अब अपने करियर पर ब्रेक लगाएंगे हालांकि उन्होंनें फैंस को खुश करते हुए आईपीएल 2024 में खेलने का ऐलान किया था। सीएसके के इस दिग्गज ने चेपॉक में आखिरी मुकाबले की चर्चा इसलिए भी तेज हो रही है क्योंकि कुछ साल पहले खुद माही ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा था कि वह अपना आखिरी टी20 मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं। महेंद्र सिंह ने धोनी ने कहा था कि ‘मैंने हमेशा अपने क्रिकेट के लिए प्लान बनाया है। मेरा आखिरी घरेलू मैच वनडे फॉर्मेट में रांची में था। उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 मुकाबला चेन्नई में होगा।’
धोनी आईपीएल 2024 में लगातार बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। माही ने 2024 आईपीएल में 12 मुकाबले अब तक खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने अंतिम के ओवर में बल्ले से धमाका करते हुए 136 रन बना हैं। धोनी के बल्ले से इस दौरान 12 गगनचुंबी छक्के निकले हैं। फैंस यही चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी इसी तरह सभी का मनोरंजन करते रहे और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करें।