'MS Dhoni मेरे कप्तान थे लेकिन विराट कोहली पर...', भारत के पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान

ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India
रवि शास्त्री के कोचिंग नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एमएस धोनी ने कई साल पहले सभी फॉर्मेट की कप्तानी से छोड़ दी थी लेकिन उसके बाद दारोमदार विराट कोहली ने संभाला और भारतीय टीम को नई ऊँचाइयों पर लेकर गए। एमएस धोनी से विराट कोहली पर कप्तानी आने के बदलाव के फेर को याद करते हुए रवि शास्त्री ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया सामने रखी है।

भारतीय टीम के पूर्व कोच और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री ने माइकल एथर्टन से बातचीत करते हुए द टाइम्स को इस सन्दर्भ में कहा कि, 'व्यक्तिगत तौर पर कई बेहतरीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन मैंने बहुत देखे हैं लेकिन मैं हमेशा टीम के बेहतरीन प्रदर्शन देखना चाहता हूँ। मैं हमेशा जीतना चाहता था और टेस्ट क्रिकेट को शिखर पर पहुँचाना चाहता था, जिसके लिए मुझे विराट कोहली दिखाई दिए। एमएस धोनी मेरे कप्तान थे लेकिन मेरी निगाहें हमेशा विराट कोहली पर थी। मैंने उन्हें पहले ही आगाह कर दिया था कि आपका समय आएगा उसके लिए तैयार रहना।'

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के दामन टीम डायरेक्टर के रूप में साल 2014 में संभाला था लेकिन साल 2017 में उन्हें टीम का कोच चुना गया और उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक चला था। विराट कोहली के साथ मिलकर रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती तो कई विदेशी दौरों पर दमदार प्रदर्शन किया था।

विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, 'कोहली टेस्ट क्रिकेट में बिलकुल खो गए थे। वह इस फॉर्मेट को लेकर बहुत ही जुनूनी थे। वह इस तरह की क्रिकेट खेलने को लेकर तैयार थे जोकि मेरे सोचने के तरीके से मेल खाती थी। जब आप ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो आपके पास कोई शिकायत या बहाना नहीं होना होता है और हम दोनों एक ही राह पर चल रहे थे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now