'एशिया कप और विश्व कप में कारगर साबित होगा दिग्गज खिलाड़ी', पूर्व चयनकर्ता ने बयान देते हुए जताया भरोसा

श्रीलंका और भारत की स्पिन लेती विकेट पर अश्विन होंगे उपयोगी: एमएसके प्रसाद (Pic Credit: Twitter)
श्रीलंका और भारत की स्पिन लेती विकेट पर अश्विन होंगे उपयोगी: एमएसके प्रसाद (Pic Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रसाद ने अपने बयान में ये माना है कि अश्विन को एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम में जगह देने से टीम को फायदा हो सकता है।

अश्विन भारतीय टेस्ट टीम के तो नियमित सदस्य हैं मगर वे लंबे समय से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के इस नंबर वन गेंदबाज ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 के जनवरी महीने में खेला था।

बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे अश्विन - एमएसके प्रसाद

प्रसाद ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए अश्विन की टीम इंडिया में चुनाव की पैरवी की और कहा कि अश्विन इन दोनों बड़े टूर्नामेंटों में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के आगे भारी पड़ सकते हैं। उन्होंने आगे अश्विन की वर्तमान मनोस्थिति के बारे में चर्चा की और कहा,

मुझे अब भी रविचंद्रन अश्विन पर भरोसा है। आप एशियाई परिस्थितियों में खेल रहे हैं और मेरे ख़्याल से वो एक खिलाड़ी है जो विपक्षी खेमें में मौजूद बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कारगर साबित हो सकते हैं। हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज भरे हुए हैं। आश्विन निश्चित रूप से उपयोगी होंगे क्योंकि फिलहाल वे एक बहुत अच्छी मानसिक स्तिथि में हैं। वे बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं, विशेषकर जब आप श्रीलंका और भारत में खेल रहे हों।

बता दें कि अश्विन ने रंगीन कपड़ो में भारत के लिए आखिरी बार साल 2022 में टी20 विश्व कप में खेले थे। अब अश्विन के नजरिए से देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे भारतीय टीम की नियमित स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के साथ इन दो बड़े टूर्नामेंटों के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications