भारतीय टीम (India Cricket Team) इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारत और वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के बीच 12 जुलाई से सीरीज का आगाज होगा। बंगाल और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भारतीय टीम में जगह पहली बार जगह मिली है।
कुमार ने घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन सीजन में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल 2023 में उनका डेब्यू भी सराहनीय रहा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2023 में 10 मैचों में सात विकेट लिए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड करने वाला शानदार प्रदर्शन शामिल है।
मुकेश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से क्या महत्वपूर्ण सलाह मिली। कुमार ने कहा, 'मैं हमेशा से धोनी भैया से मिलकर कुछ चीजें पूछना चाहता था। यह आईपीएल के कारण हो सका। मैं उनसे मिला और सबसे पहले पूछा कि कप्तान और विकेटकीपर होने के नाते वो अपने गेंदबाज से क्या कहते हैं?'
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'धोनी भैया ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा- मैं प्रत्येक गेंदबाज से कहता हूं कि जब तक कोशिश नहीं करोगे, तब तक सीखोगे नहीं। उन्होंने कहा कि जो तुम करना चाहते हो, वो ही करो। अगर कोशिश नहीं करोगे तो सीख नहीं पाओगे। उन्होंने नतीजे की परवाह नहीं करने को कहा और बोले कि जाकर प्रयास करो। उन्होंने बहुत अच्छी तरह मुझे यह बातें समझाई।'
मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में मौका देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स का धन्यवाद दिया। उन्होंने साथ ही बताया कि दिल्ली में इशांत शर्मा से काफी कुछ सीखने को मिला। मुकेश कुमार ने कहा, 'मैं दिल्ली कैपिटल्स का आभारी हूं कि मुझे मौका दिया। आईपीएल 2023 में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। आईपीएल से पहले मैंने रणदेब भैया से पूछा कि दबाव को कैसे संभालना है। उन्होंने मुझे इसमें अहम सलाह दी। इंशात भैया ने मेरी काफी मदद की। इस तरह गेंदबाजी कर। इस एंगल से गेंदबाजी डालने की कोशिश कर। पिच पर इस जगह गेंदबाजी करने की कोशिश कर। यह सभी चीजें मुझे इशांत शर्मा ने सिखाई। उन्होंने मुझे अपनी शैली जितना ज्यादा हो सके, उतनी ज्यादा विकसित करने को कहा।'
मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है क्योंकि भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दौरे पर उपलब्ध नहीं हैं।