'विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया में आया था ये बड़ा बदलाव...; मुरली विजय का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)

Murali Vijay on Virat Kohli captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अक्सर ही तुलना होती रहती है। इसी तुलना के बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने विराट कोहली की टेस्ट लीडरशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुरली विजय ने बताया है कि कोहली के टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद बड़ा बदलाव आया।

मुरली विजय ने विराट कोहली की कप्तानी पर कही बड़ी बात

जी हां... टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे मुरली विजय ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। इस दाएं हाथ के क्रिकेटर के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम में जब महेन्द्र सिंह धोनी की जगह विराट कोहली ने कप्तानी संभाली तो टीम के माइंड सेट में काफी बदलाव आया। उनका मानना है कि कोहली के समय टीम की आक्रामक मानसिकता की वजह से ही भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया।

कोहली के आते ही बदल गया टीम का माइंड सेट- मुरली विजय

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए मुरली विजय ने कहा,

“मुझे लगता है कि जब एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ी और विराट कोहली ने कप्तानी का जिम्मा अपने कंधों पर लिया तो खिलाड़ियों की मानसिकता में बड़ा बदलाव आया। विराट के अंडर टीम का फोकस केवल जीत दर्ज करने और फिटनेस को बरकरार रखने पर होता था। यहां पर माइंड सेट पूरी तरह से शिफ्ट हो गया था। इसके बाद कभी पीछे नहीं हटते थे और आक्रमक मानसिकता के साथ क्रिकेट खेली। इसी वजह से हम 2018-19 में ट्रॉफी उठा पाए।“

भारतीय टीम ने 2018-19 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत हासिल की थी। इस दौरे पर टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच को 31 रन से अपने नाम किया था, इसके बाद दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने भारत को 136 रन से करारी हार दी। लेकिन विराट कोहली एंड कंपनी ने तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए 137 रन से हरा दिया। आखिर में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा और टीम इंडिया ने सीरीज को अपनी झोली में डाल दिया। इस टेस्ट सीरीज में मुरली विजय भी टीम का हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications