BPL 2024 के लिए टीमों ने चुने अपने खिलाड़ी, बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी की लगी बड़ी बोली

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy
बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को सबसे हाई-प्रोफाइल पिक के रूप में चुना गया

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के अगले सीजन के लिए बीते रविवार को ढाका में बीपीएल ड्राफ्ट का आयोजन किया था। इसमें बीपीएल की फ्रेंचाइजी टीम फॉर्च्यून बरिशाल (Fortune Barishal) ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को सबसे हाई-प्रोफाइल पिक के रूप में चुना गया। मुशफिकुर रहीम के अलावा इस फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट के दौरान यानिक कारिया (Yannic Cariah), सौम्या सरकार (Soumya Sarkar), और मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) को भी चुना।

बीपीएल ड्राफ्ट में किस टीम ने किन खिलाड़ियों को चुना

आपको बता दें कि बीपीएल की टीम फॉर्च्यून बरिशाल के कप्तान तमीम इकबाल हैं, जो पिछले सीजन में एलिमिनेटर स्टेज से बाहर हो गई थी। इनके अलावा इस टीम में महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, सैयद खालिद अहमद, इब्राहिम जादरान, शोएब मलिक, पॉल स्टर्लिंग, फखर जमान, मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

इसके अलावा डिफेंडिंग चैंपियन कोमिला विक्टोरियंस ने भी बीपीएल ड्राफ्ट में कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि, कोमिला विक्टोरियंस ने ड्राफ्ट शुरू होने से पहले ही अपने 11 विदेशी खिलाड़ी को साइन कर लिया था, जिसमें राशिद खान, सुनील नारेन और इफ़्तिखार अहमद शामिल थे।

ड्राफ्ट के दौरान कोमिला विक्टोरियंस ने अपने चैंपियनशिप विजेता कप्तान इमरुल कायेस को वापस लाने के बाद, वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल और मैथ्यू फोर्ड को अपनी टीम में शामिल किया। इनके अलावा इस टीम में मोहम्मद रिजवान, मोईन अली, जमान खान, खुशदिल शाह, नसीम शाह और नूर अहमद जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है।

पिछले साल की उपविजेता सिलहट स्ट्राइकर्स ने तावीज़ मशरफे मुर्तज़ा को अपनी टीम में बरकरार रखा, जबकि स्थानीय खिलाड़ियों में से नजमुल हुसैन शान्तो को शामिल किया गया है। वहीं, मोहम्मद मिथुन और रेजाउर रहमान राजा को उन्होंने ड्राफ्ट के तौर पर शामिल किया गया है। खुलना टाइगर्स ने विदेशी खिलाड़ियों के रूप में श्रीलंका के दसुन शनाका और कासुन रजिथा को चुना है, जबकि नसुम अहमद और नाहिदुल इस्लाम को उन्होंने रिटेंशन के रूप में नामित किया था। आपको बता दें कि बीपीएल 2024 की शुरुआत जनवरी के मध्य में होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications