'मैंने भारत के लिए जो 24 साल क्रिकेट खेली, उसमें म्‍यूजिक मेरा साथी रहा'

सचिन तेंदुलकर और सोनू निगम
सचिन तेंदुलकर और सोनू निगम

वर्ल्‍ड म्‍यूजिक डे 2021 के मौके पर भारत के पूर्व महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंस्‍टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें गायक के रूप में डेब्‍यू करने के दौरान पर्दे के पीछे का एक्‍शन दिखाया गया है।

अप्रैल 2017 में सचिन तेंदुलकर ने मशहूर गायक सोनू निगम के साथ एक गाना 'क्रिकेट वाली बीट पे' रिलीज किया गया था। इस गाने की शुरूआत में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर कहते है- 'नाचो, नाचो, नाचो सारे क्रिकेट वाली बीट पे...।'

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर फ्लैशबैक वीडियो शेयर करके लिखा, 'रिकॉर्डिंग स्‍टूडियो पर मेरे डेब्‍यू की कुछ शानदार यादें। आप आज क्‍या सुन रहे हैं।'

वीडियो में महान बल्‍लेबाज कहते हुए सुनाई दिए, 'हम सभी अच्‍छे बाथरूम सिंगर्स है, लेकिन जिस पल आप रिकॉर्डिंग रूम में आओ, आपकी आवाज अलग हो जाती है। मैंने भारत के लिए जो 24 साल क्रिकेट खेली, उसमें म्‍यूजिक मेरा साथी रहा है।'

सचिन तेंदुलकर के साथी गायक सोनू निगम ने क्रिकेटर की तारीफ की और कहा, 'वह सही पिच पर गीत गा सकते हैं। उन्‍हें किसी पिच करेक्‍टर की जरूरत नहीं। यह बहुत अच्‍छी चीज है।'

पूर्व भारतीय कप्‍तान और सचिन तेंदुलकर के लंबे समय तक ओपनिंग पार्टनर रहे सौरव गांगुली उनमें से एक थे, जो सचिन की गायकी से प्रभावित हुए थे। तब गांगुली ने ट्वीट किया था, 'शाबाश सचिन तेंदुलकर। शानदार गीत। प्रतिभा सिर्फ बल्‍लेबाजी तक सीमित नहीं।'

youtube-cover

अपने सिंगिंग डेब्‍यू पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा था, 'सचिन की क्रिकेट वाली बीट' बहुत जोशीला और दिल खुश कर देने वाला गीत है। यह बेहद प्रतिभाशाली सोनू निगम के साथ एक अनूठा सहयोग है, जिसे विशेष रूप से मेरे नए ऐप 100 एमबी के लिए बनाया गया है। यह पहला मौका होगा जब दर्शक मुझे गाते हुए सुनेंगे और मुझे उम्‍मीद है कि मेरे सभी फैंस इसे सुनकर आनंद उठाएंगे, जैसे मैंने गाते हुए आनंद लिया।'

सचिन तेंदुलकर के नाम का म्‍यूजिक कनेक्‍शन

'क्रिकेट वाली बीट' की विशेष बात यह है कि 2011 में भारत के विश्‍व कप जीत की छठीं वर्षगाठ पर इसे रिलीज किया गया था। सचिन तेंदुलकर ने अपने छह विश्‍व कप में जिस-जिसके साथ खेला, उन सभी खिलाड़‍ियों के नाम इसमें लिए गए हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम का भी म्‍यूजिक कनेक्‍शन है। उनका नाम महान संगीत निदेशक सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा गया था। सचिन तेंदुलकर के पिता ने यह नाम चुना था क्‍योंकि वह एसडी बर्मन के बड़े प्रशंसक थे।

Quick Links