श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का आज 51वां जन्मदिन है 17 अप्रैल 1972 को जन्मे मुरलीधरन ने क्रिकेट की दुनिया में स्पिन गेंदबाजी विभाग में खूब नाम कमाया है और धुरंधर बल्लेबाजों को उनकी गेंदबाजी से भी डर लगता था। मुरलीधरन के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी बायोपिक का पोस्टर और टीज़र सामने आया है। मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर '800' के नाम से बायोपिक आने वाली जिसमें उनके निजी जीवन और क्रिकेट करियर को दर्शाया जाएगा।
मुथैया मुरलीधरन फ़िलहाल आईपीएल में सनराइजर्स टीम के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े हैं और इसी दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बायोपिक का पोस्टर इन्स्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि, 'वह हमारे डगआउट में सूरज की तरह चमकते हैं और हम उन्हें अपना गेंदबाजी कोच कहते हैं। हमें उम्मीद है कि #800 फिल्म भी आपके शानदार करियर की तरह ही सफल होगी। जल्द ही यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।'
वीरेंदर सहवाग ने भी मुरलीधरन को किया सपोर्ट, साझा किया पोस्टर टीज़र
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने कई अहम मौकों पर बताया है कि उन्हें अपने करियर के दौरान एक ही गेंदबाज का ज्यादा खौफ रहता था और वह श्रीलंका के मुरलीधरन थे। सहवाग और मुरली के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और इसलिए सहवाग ने मुरली की नई फिल्म का पोस्टर टीज़र अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और लिखा है कि, 'एकमात्र गेंदबाज जो मेरा दिमाग में हिला सकता था। जन्मदिन की शुभकामनाएँ मास्टर ऑफ रिकॉर्ड्स और मेरे दोस्त मुरली। एक बार फिर आपका जादू देखने के लिए उत्सुक हैं लेकिन इस बार '800' फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर।'
आपको बता दें कि मुरलीधरन की फिल्म का नाम 800 उनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट में ली गई। 800 विकेट से प्रेरित है टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा विकेट आजतक किसी गेंदबाज ने नहीं ली है।