विश्वभर में मौजूद तमाम क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए टीमों के बीच वार्म-अप मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बीच अब पूर्व क्रिकेटरों ने इवेंट में कौन सी टीम या फिर कौन से खिलाड़ी सबसे ज्यादा सफल रहेंगे, उनके नामों की भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है।
इस कड़ी में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का नाम भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेटें लेने वाले मुरली ने उन दो स्पिन गेंदबाजों के नाम बताये हैं, जो उनके हिसाब से टूर्नामेंट में सबसे सफल रहेंगे।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने श्रीलंकाई दिग्गज का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में उन्होंने बताया कि,
इसमें संदेह नहीं कि स्पिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि ये वनडे फॉर्मेट है और इसमें सभी टीमों कम से कम दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगी। भारतीय पिचों से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी और वे बल्लेबाजों पर हावी रहेंगे। टी20 फॉर्मेट में उन्हें सिर्फ 4 ओवर मिलते हैं लेकिन वर्ल्ड कप में कप्तान उनका भरपूर इस्तेमाल करेंगे। इस बार टूर्नामेंट स्पिनरों का बोलबाला रहेगा, क्योंकि वर्ल्ड कप SENA देशों में नहीं भारत में हो रहा है।
इसके बाद मुरलीधरन ने अफगानिस्तान टीम के राशिद खान और अपने हमवतन स्पिनर महीश तीक्षणा का नाम चुना जो उनके मुताबिक इवेंट में सबसे सफल स्पिनर साबित होंगे।
आप देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि दाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन इन दिनों अपनी बायोपिक '800' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी, जिसे लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस फिल्म में अभिनेता मधुर मित्तल मुरलीधरन के किरदार में नजर आएंगे, जिन्हें स्लमडॉग मिलियनेयर में उनके काम के लिए काफी सराहा गया था।