पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की लीडरशिप में अब जल्द बदलाव हो सकते हैं, क्योंकि नजम सेठी (Najam Sethi) की अगुवाई वाली प्रबंधन समिति अपने कार्यकाल के अंतिम दो सप्ताह गुजार रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष की रेस में नजम सेठी की जगह लेने वाले प्रमुख दावेदार उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी और बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ज़ाका अशरफ (Zaka Ashraf) हैं।
7 जून को ज़ाका अशरफ ने अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) के संघीय मंत्री एहसान उर रहमान मजारी के साथ बैठक की। पाकिस्तान में आईपीसी मंत्रालय खेल से संबंधित होता है। यह पीसीबी और सरकार के बीच में एक वाहक के रूप में कार्य करता है। आईपीसी मंत्री मजारी ने ही पुष्टि की कि ज़ाका को पीसीबी प्रमुख के रूप में नामित किया जा रहा है। हालांकि, नजम सेठी ने भी पिछले पांच महीनों में पीसीबी की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की है।
अब कौन बनेगा पीसीबी का अध्यक्ष?
पीसीबी नेतृत्व के लिए सेठी और अशरफ के बीच का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। 2013 और 2014 में पीसीबी अध्यक्ष का पद पाने के लिए इन दोनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। यह मुद्दा तब सुलझा था जब पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अशरफ को बाहर कर दिया और सेठी को पदभार दिया था।
अब इस वक्त, सेठी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज़ (पीएमएल - एन) का समर्थन प्राप्त है, जबकि अशरफ को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का समर्थन प्राप्त है, और ये दोनों दल उस गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसने देश की सरकार बनाई हुई है। ज़ाका अशरफ ने बुधवार को कहा कि,
"जब देश में गठबंधन की सरकार बनाई गई थी तो यह तय हुआ था कि, जिसके पास भी मंत्रालय होगा वो अपने मंत्रालय के अंतर्गत ऐसे पद के लिए एक नाम दे सकेगा। लिहाजा, आईपीसी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ है, तो अब पीसीबी में हमारे आदमी होंगे।"
आपको बता दें कि रमीज़ राजा के पीसीबी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद नजम सेठी को इस पद की जिम्मेदारी दी गई थी। अब उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दो हफ्तों के बाद पीसीबी का अध्यक्ष कौन बनता है।