युवा खिलाड़ी को बनाया गया बांग्लादेश टीम के सभी फॉर्मेट का कप्तान, BCB का हैरान करने वाला फैसला

Rahul
Bangladesh v England - 2nd T20 International
नजमुल होसैन शान्तो ने बांग्लादेश के लिए 2 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों में कप्तानी की है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने आज राष्ट्रीय टीम के हित में बड़ा फैसला लिया है। टीम के युवा बल्लेबाज नजमुल होसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) को सभी फॉर्मेट का कप्तान चुना गया है। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शान्तो के नेतृत्व को देखते हुए उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का कप्तान चुना है। हालांकि यह फैसला हैरान करने वाला रहा क्योंकि पिछले 1 साल से शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। और इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में शाकिब अल हसन को बांग्लादेश का कप्तान देखा जा रहा था लेकिन बोर्ड ने शान्तो पर भरोसा जताकर यह बड़ा फैसला लिया है।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शान्तो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपनी कप्तानी से प्रभावित किया। खासतौर पर वनडे और टी20 सीरीज में उन्होंने दमदार नेतृत्व का परिचय दिया था। शान्तो अब इस साल टी20 विश्व कप में भी बांग्लादेश की कप्तानी करते हुए दिखेंगे, बजाय शाकिब अल हसन के जिन्होंने हाल ही में अपनी खराब आँख को लेकर शिकायत की थी। शाकिब अल हसन ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करने से मना कर दिया था और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट भी कम खेलने की इच्छा जाहिर की लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह एक कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले के अलावा चयन समिति की भी घोषणा की है। पुरुष चयन समिति के नए चीफ सेलेक्टर के रूप में गाजी अशरफ होसैन का चुनाव किया गया है। हनन सरकार को भी नए चयनकर्ता के रूप में समिति में जगह मिली है। इन फैसलों के चलते 8 साल बाद मिन्हाजुल आबेदीन को भी मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपना पद छोड़ना पड़ा है जबकि हबीबुल बशर को भी चयन समिति से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Quick Links