WTC Final: 'बस ट्वीट करने ही जा रहा था कि भारतीय ओपनर्स ने मास्‍टरक्‍लास दिखाई'

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुई साझेदारी की तारीफ की है। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के पहले सेशन के बाद स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने खुलासा किया कि वो भारतीय ओपनर्स की तारीफ में ट्वीट करने ही वाले थे। मगर तब तक दोनों आउट हो गए।

नासिर हुसैन ने कहा, 'मैं ट्वीट करने ही जाने वाला था कि इंग्‍लैंड की स्थिति में कैसे बल्‍लेबाजी करना है, भारतीय बल्‍लेबाज इस पर मास्‍टरक्‍लास दे रहे हैं, लेकिन तभी दोनों आउट हो गए। इन लोगों ने खूबसूरती से बल्‍लेबाजी की।'

हुसैन ने आगे कहा कि उन्‍हें याद नहीं कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जैसे किसी अन्‍य भारतीय ओपनर ने शॉर्ट गेंदों का सामना इतनी खूबसूरती से किया है। उन्‍होंने कहा, 'याद नहीं कि भारत के पास ऐसे ओपनर्स थे, जो इन दोनों से बेहतर शॉर्ट गेंदों को खेल पाए हो। तो इन्‍हें शॉर्ट गेंदों से परेशान नहीं किया जा सकता और तकनीकी रूप से ये बहुत मजबूत हैं।'

नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की

जहां रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड में पहले काफी क्रिकेट खेली है, शुभमन गिल पहली बार सीनियर अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलने के लिए इंग्‍लैंड की धरती पर आए हैं। गिल ने 64 गेंदों में 28 रन बनाए और फिर नील वेगनर की गेंद पर वॉटलिंग को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

नासिर हुसैन ने शुभमन गिल को परिपक्‍वता दिखाने के लिए जमकर सराहा। पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का मानना है कि विराट कोहली ने साउथैम्‍प्‍टन में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से पहले गिल और शर्मा दोनों से लंबी बातचीत की होगी।

हुसैन ने कहा, 'इसके बाद इंग्‍लैंड दौरा आना है तो शुभमन गिल के लिए यह महत्‍वपूर्ण पारी है। संतुलन और शांति। आपको लगता है कि वह जीवन भर इंग्लैंड में बल्लेबाजी करते रहे हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'ओपनर्स ने मास्‍टरक्‍लास दी। उन्‍होंने निश्चित ही विराट कोहली से बातचीत की होगी क्‍योकि पिछले दो दौरों पर उन्‍होंने वो बदलाव किए। भारत ने निश्‍चित ही बात की होगी कि गेंद के स्विंग होने से पहले उस पर पहुंच जाओ।'

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के प्रयासों की मदद से भारत को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में दमदार शुरूआत मिली। दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक टीम इंडिया ने 146/3 का स्‍कोर बनाया है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now