क्या हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच हुआ तलाक? सरनेम हटाने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल 

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक हुए अलग! (Photo Courtesy: Nathasha Stankovic Instagram)
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक हुए अलग! (Photo Courtesy: Nathasha Stankovic Instagram)

Hardik Pandya and Natasa Stankovic: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए बीते कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने वाले हार्दिक के लिए पूरा सीजन काफी खराब रहा। उनकी कप्तानी में टीम लीग फेज में 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीत सकी। वहीं व्यक्तिगत रूप से हार्दिक का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं। मुंबई इंडियंस के इस नाकामयाबी के बाद अब खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक एक दूसरे से अलग होने जा रहे हैं।

क्या हार्दिक और नताश ने लिया तलाक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी साल 2020 में हुई थी। इसी साल जुलाई महीने में इस कपल ने अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया था। दरअसल, दोनों के अलग होने की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट से बढ़ी। यहां एक यूजर ने दोनों के अलग होने के दावा करते हुए लिखा कि ‘हार्दिक और नताशा दोनों एक दूसरे की स्टोरीज पोस्ट नहीं कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर नताशा अपने प्रोफाइल में पांड्या सरनेम भी लिखती थी। लेकिन अब उन्होंने पांड्या सरनेम हटा लिया है।’

यूजर ने आगे लिखा कि ‘नताशा का जन्मदिन 4 मार्च को था इसदिन हार्दिक ने कोई पोस्ट नहीं किया था। इसके अलावा नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से उन सभी पोस्ट को हटा दिया है जिसमें हार्दिक उनके साथ थे। उन्होंने बस उस पोस्ट को रहने दिया है जिसमें अगस्त्य भी उनके साथ हैं। नताशा आईपीएल के दौरान स्टैंड्स में भी नहीं दिखी और ना ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के समर्थन में कोई पोस्ट शेयर किया। हालांकि हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी अभी भी नताशा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए नजर आते हैं लेकिन इस कपल के बीच जरूर कुछ गड़बड़ चल रहा है।’

दरअसल, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या के खराब प्रदर्शन के बीच नताशा स्टेनकोविक को फैंस ने काफी घेरा था। फैंस ने इंस्टाग्राम पर नताशा को काफी ट्रोल किया था। हालांकि हार्दिक पांड्या और नताशा एक दूसरे से अलग हो गए हैं या दोनों के बीच सबकुछ ठीक है इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान दोनों में से किसी के ओर से नही दिया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now