भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) इन दिनों वेस्टइंडीज (WI vs IND) के आगमी दौरे के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सैनी को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। प्रैक्टिस के साथ-साथ सैनी अपनी मांसपेशियों की रिकवरी पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं जिसे दिखाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।
दरअसल, 30 वर्षीय नवदीप सैनी बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में इस समय अपनी ट्रेनिंग में व्यस्त हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच बीते दिन (29 जून) को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो बड़े प्लास्टिक के ड्रम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं जो कि बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़ों से भरा हुआ है। सैनी इसमें 'आइस बाथ' ले रहे हैं जो कि मांसपेशियों की रिकवरी में मददगार रहता है।
वीडियो को शेयर करते हुए नवदीप सैनी ने कैप्शन में लिखा,
लेट्स चिल और किसने कहा रिकवरी करना आसान है?
बता दें कि सैनी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2021 में खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट दौरे से सैनी भारत की टेस्ट टीम में वापसी करेंगे।
मैंने सोचा नहीं था कि मुझे टीम इंडिया से बुलावा आएगा- नवदीप सैनी
गौरतलब है कि नवदीप सैनी ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आएगा। वे इस खबर को सुनकर सरप्राइज्ड हो गए थे। नवदीप ने टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि,
मैं यहा काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए आया हुआ था। मैं जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचा, यह खबर सुनने को मिली थी। सच कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी। मैं आईपीएल के दौरान ड्यूक्स बॉल से ट्रेनिंग कर रहा था। मैंने सोचा था शायद मैं नेट गेंदबाज के तौर पर या रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा बन जाऊंगा। हालाँकि, ऐसा नहीं हो सका। यह वेस्टइंडीज का मेरा दूसरा दौरा होगा, पिछली बार मुझे खेलने का मौका नहीं मिला था। मैं वहां कंडीशन को जानता हूं। वहां की पिच स्लो है।