अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ढील के बाद, प्रमुख टी20 लीग में खेलेंगे नवीन उल हक

England v Afghanistan - ICC Men
अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज हैं नवीन उल हक

दक्षिण अफ्रीका में इस समय एसए टी20 क्रिकेट लीग (SA20 Cricket League) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) से एनओसी विवाद के कारण लीग क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पा रहे नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी को बोर्ड से बड़ी राहत मिली है। अभ यह खिलाड़ी लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार नवीन उल हक एसएटी20 क्रिकेट लीग के खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। वह इस लीग में डरबन सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, पिछले महीने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लेते हुए इन खिलाड़ियों को 2 साल के लिए एनओसी नहीं देने का फैसला किया था। बोर्ड ने कहा था कि ये खिलाड़ी दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहते थे।

अफगान क्रिकेट बोर्ड ने जब यह फैसला लिया था उस वक्त मुजीब उर रहमान बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे थे। हालांकि अब इस फैसले की समीक्षा और खिलाड़ियों द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के बाद उन्हें सीमित एनओसी दे दी गई है। अफगान बोर्ड के इस ढील के बाद ही नवीन एसए टी20 लीग खेलने के लिए अफ्रीका पहुंच गए हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई इस छूट के बाद अब माना यही जा रहा है कि नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी आईपीएल में भी बिना कोई दिक्कत के खेल पाएंगे। ईएसपीएनक्रिकेइंफो के अनुसार मुजीब और फारूकी को आईएलटी20 के लिए भी एनओसी दे दी गई है। इस लीग में मुजीब गल्फ जायंट्स के लिए खेलेंगे तो फारूकी एमआई अमीरात के लिए एक्शन में नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications